
'अगर आपके घर के सामने पाकिस्तानी झुग्गियां बसा लें तो क्या आप सुरक्षित महसूस करेंगे?', CAA पर केजरीवाल के सवाल
AajTak
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर सीएए को लेकर सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस देश के लोगों के टैक्स के पैसे को पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए लोगों पर खर्च करने जा रही है.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कानून पर सवाल उठाए थे और कहा था कि सीएए लागू होने के बाद देश की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ जाएगी और चोरी, बलात्कार, दंगों जैसी घटनाएं बढ़ जाएंगी. केजरीवाल के बयान के बाद गुरुवार को हिंदू शरणार्थी उनके खिलाफ सड़कों पर उतर आए और महिलाओं, बच्चों के साथ उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया. गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कान्फ्रेंस की और सीएए को लेकर सरकार पर सवाल उठाए.
केजरीवाल ने कहा, 'मैं इंपॉर्टेंट नहीं हूं. देश के 140 करोड़ लोग इंपॉर्टेंट हैं. आप पाकिस्तान और बांग्लादेश से लोगों को लाकर बसाना चाहते हैं, उनके लिए नौकरियां कहां से आएंगी? उनके घर कहां से आएंगे?' उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बड़े स्तर पर पलायन हुआ था. सीएए की वजह से उससे भी बड़ा पलायन होने वाला है.
'अगर भारत के दरवाजे खोल दिए तो...'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में ढाई से तीन करोड़ अल्पसंख्यक रहते हैं. वहां बहुत गरीबी और बेरोजगारी है. अगर हमने भारत के दरवाजे खोल दिए तो इतनी बड़ी संख्या में लोग आने वाले हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. मेरा माननीय गृह मंत्री से यह सवाल था जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया.'
'घुसपैठियों की लीगल करने जा रही सरकार'
उन्होंने कहा, '2014 के बाद भी घुसपैठिए हमारे देश में आते हैं. सीएए कानून लाकर भारत सरकार घुसपैठियों की लीगल करने जा रही है. रोहिंग्या देश में 2014 के बाद आए. देश में न जाने कहां-कहां रोहिंग्याओं को बसा रखा है. यह देश के लिए बेहद खतरनाक है. पाकिस्तान से आने वाले घुसपैठियों को हमारे देश में सरकारी नौकरी मिलेगी? उनके राशन कार्ड बनेंगे? यह सही नहीं है. इससे हमारे देश के लोगों के अधिकार मर जाएंगे.'

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.








