
अक्षय खन्ना ने रिजेक्ट कर दिया था रहमान डकैत का लुक, फिर कैसे हुए राजी? डिजाइनर ने बताया
AajTak
आदित्य धर की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैें. अब कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने अक्षय खन्ना के लुक को लेकर बात की है.
अक्षय खन्ना के सितारे बुलंदियों पर हैं. अक्षय अपनी फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत के रोल के लिए खूब तारीफ बटोर रहे हैं. फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने बताया कि अक्षय ने अपने कैरेक्टर के लुक में खुद काफी दखलअंदाजी की और पहले वाला लुक रिजेक्ट कर दिया था.
लुक से खुश नहीं थे अक्षय खन्ना! कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर धुरंधर को लेकर बात की है. डिजिटल कमेंट्री संग बातचीत में उन्होंने कहा कि शुरू में प्लान था कि अक्षय को पठानी पहनाई जाए, लेकिन एक्टर ने कहा कि इसमें कुर्ता-जींस का मिक्स भी होना चाहिए. ताकि सड़क का आदमी लगे. उन्होंने कहा कि कैरेक्टर की जड़ें गलियों में हैं, जो फिल्म में उसके राइज के साथ मैच करता है. इसलिए पहले वो लिनेन-डेनिम में डिस्ट्रेस्ड दिखे, फिर सिल्क-वूल की पठानी में ट्रांसफॉर्म हो गए.
लुक को लेकर बहस स्मृति ने बताया कि रहमान डकैत के लुक के लिए पठानी पर भारी एम्ब्रॉयडरी वाले कई ट्रायल हुए, लेकिन अक्षय खन्ना को पसंद नहीं आए. उन्होंने लुक को रिजेक्ट कर दिया. एक पॉइंट पर अक्षय ने कहा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये रूट सही है. हमें नहीं भूलना चाहिए कि वो गलियों से आया है. इसलिए उसकी वाइब में एक कठोरता होनी चाहिए.
फिल्म के वायरल सीन Fa9la में अक्षय के लुक पर बात करते हुए स्मृति चौहान ने कहा कि शुरू में प्लान था कि सारे डांसर्स ब्लैक में होंगे, लेकिन असली बलोच लोग ज्यादा सफेद पहनते हैं. इसलिए आदित्य सर ने कहा कि व्हाइट ही रखें क्योंकि वो ओरिजिनल लुक है. फिर तय हुआ कि अक्षय सर ऑल ब्लैक में रहें और बाकी डांसर्स व्हाइट में, ताकि रहमान डकैत अलग दिखे, जो शेर-ए-बलोच अवॉर्ड का हकदार है.
आगे वो कहती हैं कि हमने ये सोचा कि अक्षय को कौन सा शेड दें, लेकिन मुझे यकीन था कि ब्लैक ही सही है. सब जल्दी मान गए, और बलोची कल्चर को ध्यान में रखते हुए बलोची पठानी ही चुनी.
फिल्म की बात करें, तो आदित्य धर द्वारा लिखी, निर्देशित धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी अहम रोल में हैं. फिल्म वर्ल्ड वाइड 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.

फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे दूसरी बार इस फिल्म के साथ साथ आए हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जब पहली बार दोनों ने साथ में फिल्म की थी तो ये रिलेशनशिप में थे, ऐसा कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था. हाल ही में कार्तिक ने अनन्या संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.

मुश्किल था धुरंधर में ISI एजेंट का किरदार निभाना, अर्जुन पर पड़ा गहरा असर, बोले- देश से प्यार मगर...
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का क्रूर किरदार निभाया है. इस किरदार ने उनके मन पर गहरा असर छोड़ा. उन्होंने बताया कि वो फिल्म खत्म होने के बाद तुरंत इससे निकल जाना चाहते थे.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.










