
Yellow Color on Thursday: गुरुवार को क्यों शुभ माना जाता है पीला रंग, जानें इसका कारण
Zee News
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु के साथ ही नौ ग्रहों में सबसे बड़े बृहस्पति ग्रह का भी दिन माना जाता है. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना, भगवान को पीली वस्तुओं का भोग लगाना क्यों शुभ माना जाता है, यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: सप्ताह का हर एक दिन अलग-अलग देवी देवताओं को समर्पित है और उसी के हिसाब से हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनने की भी सलाह दी जाती है. सोमवार (Monday) का दिन शिव जी (Lord Shiva) का दिन माना जाता है और इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनने की बात कही जाती है. उसी तरह से गुरुवार के दिन (Thursday) आपने अक्सर लोगों को पीले रंग के कपड़े () पहने देखा होगा. यहां तक गुरुवार के दिन लोग भगवान को पीले रंग का फूल चढ़ाते हैं और पीले रंग की वस्तुओं का ही भोग भी लगाते हैं. तो आखिर गुरुवार के दिन पीले रंग का इतना महत्व क्यों है, यहां जानें इसका कारण. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु () के साथ ही देवगुरु बृहस्पति (Brihaspati) का भी दिन माना जाता है. इस दिन श्रीहरि विष्णु जी के साथ ही बृहस्पति देव की भी पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि विष्णु भगवान के साथ बृहस्पति देव को भी पीला रंग बेहद पसंद है. इसलिए भगवान को प्रसन्न करने के लिए लोग इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनते हैं, भगवान को भोग में पीले रंग की मिठाई (Yellow Sweets) या फल ही अर्पित करते हैं, पूजा में पीले रंग के फूलों (Yellow Flowers) का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही गुरुवार के दिन पीले रंग की चीजों का दान करना भी फलदायी माना जाता है.
Human Evolution: मानव का मौजूदा स्वरूप कई सदियों के विकास के बाद मिला है, विज्ञान इसका साक्षी है कि कैसे पृथ्वी पर जीवन की रचना हुई और लाखों जीवों के साल दर साल विकास के बाद इंसान अस्तित्व में आये. इंसानों की कल्पना ने हमेशा उसे कुछ नया करने के लिये प्रेरित किया और उसी का नतीजा है मौजूदा समय में मिलने वाली आधुनिक सुविधाएं,

Aadhar Card: आपने अक्सर कुछ ऐसे मामले देखे या सुने होंगे जहां पर परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है लेकिन उसके बाद भी उस व्यक्ति के नाम पर राशन और पेंशन की सुविधा चलती रहती है. लोगो परिवार के मरे हुए सदस्यों का सर्टिफिकेट नहीं जमा कराते हैं और राशन, पेंशन समेत मिलने वाली कई सुविधाओं में घपलेबाजी कर उसका लाभ उठाते रहते हैं.

PM Kusum Yojana: किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से उनके लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों के बीच पीएम किसान सम्मान निधि योजना काफी लोकप्रिय है, लेकिन ऐसी ही एक और योजना है पीएम कुसुम योजना, जिसकी मदद से किसान बंपर कमाई कर सकते हैं. इस योजना में सरकार किसानों को सब्सिडी भी मुहैया कराती है. ऐसे में जानिए पीएम कुसुम योजना क्या है और इसके फायदे क्या हैंः

पहले कोरोना वायरस और अब इंफ्लूएंजा वायरस H3N2 ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. एक के एक बाद एक वायरल बीमारियां आम जन-जीवन को पिछले लंबे समय से प्रभावित करती चली आ रही है. हाल ही में हम सब ने कोरोना के प्रकोप को झेला है और अब कोरोना के बाद इंफ्लूएंजा वायरस H3N2 भी आम जन-जीवन के बीच काफी तेजी से पैर पसार रहा है.

Blood Type Diet: बेहतर खानपान स्वस्थ जीवनशैली के लिए बेहद जरूरी है. लोग यह हमेशा ढूंढते हैं कि उन्हें क्या खाना चाहिए. क्या खाना उनके शरीर के लिए बेहतर होगा तो बता दें कि हमें क्या खाना ज्यादा फायदा देगा, यह हमारे ब्लड ग्रुप पर भी निर्भर करता है. ब्लड ग्रुप और डायट के बीच संबंध है. ब्लड ग्रुप के हिसाब से डाइट ली जाए तो एक्स्ट्रा फैट से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके अलावा एसिडिटी की समस्या ठीक हो सकती है. दिनभर आप एनर्जेटिक महसूस करेंगे.

देश में सड़क हादसों के चलते तमाम लोगों की रोजाना मौत होती है. कई लोग घायल होते हैं. इससे न सिर्फ परिवार प्रभावित होता है, बल्कि कामकाजी सदस्य के दुनिया से चले जाने से परिवार पर आर्थिक असर भी पड़ता है. ऐसे में समय-समय पर सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार को लेकर समीक्षा की जाती है. इसी क्रम में अब नेशनल हाइवे पर वाहनों की अलग-अलग गति सीमा की व्यवहार्यता को लेकर अपडेट आया है.

Heartbreak Insurance Fund: आपने अक्सर हेल्थ और लाइफ के साथ कीमती सामानों के इंश्योरेंस के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी दिल टूटने के इंश्योरेंस के बारे में सुना है. खासतौर से ऐसे लोगों के जिन्हें प्यार में धोखा मिलता है, ऐसे में अगर आपको कोई ऐसा इन्श्योरेंस देखने को मिले जिसमें ब्रेकअप होने पर पैसा मिले तो क्या करेंगे आप.