)
चीन में मिली 10 लाख साल पुरानी खोपड़ी, वैज्ञानिकों ने कहा हो सकता है 'ड्रैगन मैन'
Zee News
इस खोपड़ी की खोज साल 2022 में हुबेई प्रांत के युनयांग जिले में हुई थी, जिसके बाद इसे 'द युनक्सियन मैन' नाम दिया गया था. अपने अजीब आकार के कारण इस खोपड़ी ने पुरातत्विदों को आश्चर्य में डाल दिया है.
नई दिल्ली: चीन में पुरातत्विदों को एक रहस्मयमयी इंसानो जैसी खोपड़ी मिली है. शोधकर्ताओं के मुताबिक यह खोपड़ी दो अलग-अलग प्रजाति के लोगों का लव चाइल्ड ( बिना शादी के संतान) हो सकता है. उनका मानना है कि 9 लाख साल पुरानी यह खोपड़ी होमो सेपियन और होमो लोंगी का हाइब्रिड हो सकता है. इस प्रजाति को 'ड्रैगन मैन' कहा जाता है.
More Related News
