)
अब 10 मिनट में गाड़ी और 1 मिनट में चार्ज होगा मोबाइल-लैपटॉप, इस भारतवंशी ने की खोज
Zee News
यह नई खोज वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में एनर्जी स्टोरेज के लिए ही नहीं बल्कि यह पावर ग्रिड के लिए भी जरूरी है, जहां एनर्जी की मांग में उतार-चढ़ाव के कारण समय बचाने और उच्च मांग के दौरान शीघ्र कुशल भंडारण की जरूरत होती है
नई दिल्ली: भारतीय मूल के शोधकर्ता अंकुर गुप्ता और उनकी टीम ने एक नई टेक्निक की खोज निकाली है. इसके जरिए एक इलेक्ट्रॉनिक कार को 10 मिनट और फोन या खराब लैपटॉप को 1 मिनट के अंदर चार्ज किया जा सकता है. उनकी यह रिसर्च 'जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज' में पब्लिश हुई है.
More Related News
