)
दिल्ली बनी आग की भट्टी, लू से मर रहे इंसान, आग में जल रहा सामान
Zee News
Delhi Weather Update: प्यार तेरा दिल्ली की सर्दी...कभी सर्दी के लिए मशहूर रही दिल्ली आज गर्मी में बदनाम हो रही है. कोई दिल्ली को भट्टी तो कोई हीटर बता रहा है. बुधवार 29 मई को तो दिल्ली के तापमान ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले और मुंगेशपुर का तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस के पास जा पहुंचा. ये दिल्ली के इतिहास का सबसे गर्म दिन था.
नई दिल्लीः Delhi Weather Update: प्यार तेरा दिल्ली की सर्दी...कभी सर्दी के लिए मशहूर रही दिल्ली आज गर्मी में बदनाम हो रही है. कोई दिल्ली को भट्टी तो कोई हीटर बता रहा है. बुधवार 29 मई को तो दिल्ली के तापमान ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले और मुंगेशपुर का तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस के पास जा पहुंचा. ये दिल्ली के इतिहास का सबसे गर्म दिन था. दिल्ली: सोनिया विहार पुलिस विहार के अंतर्गत वज़ीराबाद पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। Heatwave havoc in Ghaziabad: Washing machine in the balcony catches fire and burns down. The video of the fire goes viral on social media. Incident occurred in Raj Nagar Extension, Officer City 2 Society. नोएडा, उत्तर प्रदेश: सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में आग लगी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) (वीडियो सोर्स: स्थानीय निवासी)
