)
Monsoon Date: अब तपती गर्मी से मिलेगी राहत, जानें किस तारीख को आ रहा मॉनसून?
Zee News
Monsoon Alert by IMD: आईएमडी ने मॉनसून को लेकर अलर्ट जारी किया है. 5 दिन के भीतर मॉनसून केरल में एंट्री कर लेगा. जल्द ही देश के अधिकतर राज्यों भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
नई दिल्ली: Monsoon Alert by IMD: आग बरसाती गर्मी से अब राहत मिलने की उम्मदी है. मॉनसून को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. IMD का कहना है कि अगले 5 दिनों में केरल मॉनसून दस्तक दे सकता है. आंध्र प्रदेश के गुंटूर के मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 दिन में केरल में मॉनसून की शुरुआत होने की परिस्थितियां बन रही हैं.
More Related News
