)
June bank holidays: जून में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें तारीखें और राज्यवार लिस्ट
Zee News
June bank holidays 2024: RBI द्वारा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) छुट्टियों और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट के तहत छुट्टियां निर्धारित की जाती हैं, लेकिन ये राज्य दर राज्य व क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं.
June bank holidays 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, जून में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में राज्यवार क्षेत्रीय छुट्टियां, दूसरा और चौथा शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं.
More Related News
