
WTC Final Day 1, AUS vs SA Score Live: लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, ऑस्ट्रेलियाई टीम करेगी पहले बल्लेबाजी
AajTak
Australia vs South Africa, WTC Final 2025 Day1 Live Cricket Score: लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबला है. जहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर है. ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस और अफ्रीकी टीम की कमान टेम्बा बावुमा संभाल रहे हैं.
WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच है. बुधवार (11 जून) को इस मुकाबले का पहला दिन है. यह मुकाबला क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में है. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
लॉर्ड्स में पहली बार WTC फाइनल का मुकाबला हो रहा है. यह मुकाबला 15 जून तक निर्धारित है.,वहीं इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान 10 जून तक कर दिया था. रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 113 साल पहले लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था.
साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 54 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 26 में जीत मिली है. 21 मैच ड्रॉ रहे.
जब ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका न्यूट्रल टेस्ट खेले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक तीन न्यूट्रल टेस्ट मैच खेले गए हैं, और तीनों 1912 में हुए थे. इनमें से दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर और लॉर्ड्स में जीते थे, जबकि नॉटिंघम वाला मैच ड्रॉ रहा था. लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 40 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 18 जीते हैं, 7 हारे हैं और 15 ड्रॉ हुए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने वहां 18 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 6 जीते हैं, 8 हारे हैं और 4 ड्रॉ रहे हैं.
WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












