
WTC Final: स्टीव स्मिथ ने ब्रेडमैन, गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा, लॉर्ड्स में फिफ्टी जड़कर रचा इतिहास
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. स्टीव स्मिथ अब लॉर्ड्स में विदेशी बल्लेबाज़ों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अपने अर्धशतक के दौरान बनाया.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. स्टीव स्मिथ अब लॉर्ड्स में विदेशी बल्लेबाज़ों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अपने अर्धशतक के दौरान बनाया.
स्मिथ ने दूसरे सत्र में 51 रन बनाते हुए लॉर्ड्स में अपने कुल रन 578 तक पहुंचा दिए. इस दौरान उन्होंने वॉरेन बार्डस्ले (575), सर गारफील्ड सोबर्स (571), सर डॉन ब्रैडमैन (551), शिवनारायण चंद्रपॉल (512), दिलीप वेंगसरकर (508) और एलन बॉर्डर (503) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया और लॉर्ड्स में विदेशी बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए.
उनका अर्धशतक 76 गेंदों में पूरा हुआ, जिसमें उन्होंने 9 चौके लगाए. यह पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम रही क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में दमदार गेंदबाजी करते हुए चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लंच तक 67 रन पर 4 विकेट के नुकसान पर पहुंचा दिया था. हालांकि, स्मिथ 66 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 पर सिमट गई.
स्मिथ का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड
स्मिथ ने लॉर्ड्स में अब तक 3 अर्धशतक और 2 शतक बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 215 रन है, जो उन्होंने 2015 की एशेज सीरीज में बनाया था. यह उनका इस मैदान पर पांचवां 50+ स्कोर था, जो उन्होंने चंद्रपॉल की बराबरी में बनाया है.
साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 54 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 26 में जीत मिली है. 21 मैच ड्रॉ रहे.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












