
Worst T20 Record: क्रिकेट मैच या मजाक... 7 बल्लेबाज 'जीरो' पर लौटे, 12 रन पर सिमटी पूरी टीम
AajTak
बुधवार (8 मई) को जापान और मंगोलिया के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच सानो के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें जापान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 7 विकेट पर 217 रन जड़ दिए. इसके बाद टी20 इतिहास का दूसरा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बन गए. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Worst T20 Record: टी20 क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बनते हैं, जिन पर प्लेयर्स और पूरी टीम को गर्व होता है. मगर कुछ ऐसे भी अनचाहे रिकॉर्ड बन जाते हैं, जिन पर शर्म भी आती है. 20-20 ओवरों के इस खेल में कई बार रिकॉर्ड तोड़ रन बनते हैं. मगर कई बार टीमें बहुत कम स्कोर पर भी सिमट जाती हैं.
ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला है. दरअसल, बुधवार (8 मई) को जापान और मंगोलिया के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच सानो के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें जापान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 7 विकेट पर 217 रन जड़ दिए.
दूसरे सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मंगोलिया का नाम
इसके जवाब में मंगोलिया की पूरी टीम 12 रनों पर ही सिमट गई. टीम के 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. इस तरह जापान ने यह मुकाबला 205 रनों से जीत लिया है. मंगोलिया ने जो 12 रन बनाए, यह टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी टीम का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है.
ऐसे में मंगोलिया के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बता दें कि टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन (Isle of Man) टीम के नाम है, जो स्पेन के खिलाफ सिर्फ 10 रन पर ढेर हो गई थी. यह शर्मनाक रिकॉर्ड 2023 में बना था. वहीं अब दूसरे सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मंगोलिया के नाम दर्ज हुआ.
ऐसी रही मंगोलिया की पारी

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












