
Weather Today: उत्तराखंड में शीतलहर के बीच लुढ़का पारा, दिल्ली की हवा 'बहुत खराब', जानें देश के मौसम का हाल
AajTak
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 11 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अगले सप्ताह उत्तर भारत के राज्यों में ठिठुरन बढ़ जाएगी.
उत्तर भारत के मौसम में अब तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में सुबह के समय कोहरे की धुंध छाई है तो कई इलाकों में शीतलहर चल रही है. दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, उत्तराखंड में भी पारा लुढ़क रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अगले सप्ताह उत्तर भारत के राज्यों में ठिठुरन बढ़ जाएगी. दिल्ली में बीते दिन यानी शनिवार को सीजन की सबसे ठंडी सुबह रिकॉर्ड की गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
वहीं, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब कैटेगरी में बरकरार है. दिल्ली औसतर AQI 300 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो कि 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. आज यानी 10 दिसंबर की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह करीब 7.30 बजे दिल्ली के मुनिरका, सराय काले खां, शंकर विहार और नेहरू पार्क इलाके की एयर क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज की गई है.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है. वहीं, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला है. सुबह के समय आसमान में धुंध और कोहरे की चादर दिखाई दी.
IMD के मुताबिक, उत्तरी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय में 10 और 11 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 11 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा. जिसके असर से अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 15 दिसंबर तक बारिश की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रहेगा लेकिन मध्य कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान घटकर 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली अगले दो दिन तक हवा चलने का अनुमान है. हालांकि, प्रदूषण से खास राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है.
इसके अलावा उत्तराखंड में शीतलहर के कारण तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. तटीय कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर भी हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.








