
Water Crisis In Nashik: नासिक में गहराया जल संकट, 4KM दूर कुएं से पानी लाने को मजबूर लोग
AajTak
नासिक में हर साल की तरह इस बार भी गर्मी के दिनों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. रोहिले के बाद चिचलेखैरे गांव से वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग 3 से 4 किलोमीटर दूर जाकर कुएं से पानी ला रहे हैं. लोगों ने सरकार से पानी की सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है.
महाराष्ट्र के नासिक से वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वहां लोग पानी की समस्या ले जूझ रहे हैं. वीडियो इगतपुरी के चिचलेखैरे गांव का है. पानी निकालने के लिए यहां लोगों को कुएं की गहराई तक जाना पड़ रहा है. वहां से भी लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा.
दरअसल, कुएं में भी पानी इतना कम है कि वो मटमैला निकल रहा है. लोगों का कहना है कि एक महीने से गांव में पानी नहीं है. पानी के लिए लोगों को 3 से 4 किलोमीटर तक भी जाना पड़ता है. गांव के लोगों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें पानी की सुविधा प्रदान की जाए.
चिचलेखैरे गांव से जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग पानी लेने के लिए कुएं के पास खड़े हैं. एक शख्स कुएं के अंदर जाकर सभी की बाल्टियों में पानी भर रहा है. फिर लोग बाल्टी को ऊपर खींच कर पानी को चुन्नी या कपड़े से छान रहे हैं. ताकि पानी साफ हो जाए.
#WATCH| Amid an acute water crisis at a village in Maharashtra's Nashik, a man is forced to fetch muddy water by going down into a deep well, where the water level has plummeted to below the base of the well. Women travel arduous 3 km-long treks to fetch water for the family. pic.twitter.com/ABXetKENfZ
इससे पहले रोहिले गांव से भी ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. जहां लोगों को पानी की कमी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव के लोगों ने बताया कि उनके गांव में पानी की कमी है जिसके कारण परेशानी होती है. एक युवती ने बताया, ''कई बार तो मुझे अपनी पढ़ाई छोड़कर पानी लाने के लिए जाना पड़ता है. एक दिन मैं पानी लाने के लिए गई हुई थीं, उस दिन मेरी परीक्षा भी थी, जिसके बाद मैं परीक्षा में लेट हो गई थी.''

शिंदे सेना ने हाल ही में दादर क्षेत्र में अपनी हार के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. दादर में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार कुणाल वाडेकर ने भाजपा के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची, जिससे उन्हें चुनाव में नुकसान हुआ. इस वीडियो में, उन्होंने संवाददाता से बातचीत के दौरान अपनी बात रखी.

बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान अमेरिका के न्यायिक प्रोसेस और डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का जिक्र किया. याचिकार्ताओं ने ट्रंप के कई बयानों का जिक्र किया, जिस पर आयोग के वकील ने आपत्ति ज़ाहिर की. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता को लेकर कई अहम सवाल पूछे. अब इस मामले में सुनवाई अगले सप्ताह होनी है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवांस्ड AI तकनीक से लैस चश्मा पेश किया है. इस चश्मे का इस्तेमाल परेड के दौरान कई पुलिसकर्मी करेंगे जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और किसी भी खतरे का तुरंत पता चल जाएगा. यह तकनीक सुरक्षा बलों को असामान्य परिस्थिति का जल्द से जल्द अहसास कराएगी जिससे तेज और प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी.

लखनऊ की पुरानी जेल रोड पर कश्मीरी मेवा विक्रेता परेशान हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग विक्रेताओं पर जबरन देशभक्ति का नारा लगाने का दबाव डालते हुए उन्हें वहां से हटाने की धमकी देते देखे जा सकते हैं. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है और कश्मीरी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है. देखें रिपोर्ट.








