
Vivek Oberoi ने बताया करियर की शुरुआत में कैसे किया काम, Saathiya के शूट पर उठाते थे सामान, रेस्टोरेंट में बदलते थे कपड़े
AajTak
'साथिया' के शूट पर फेस किए चैलेंज के बारे में विवेक ने बताया कि तब उनकी पहली फिल्म 'कंपनी' रिलीज नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि वो रेलवे स्टेशन पर शूट कर रहे थे और बेंच पर सोते थे क्योंकि फिल्म की टीम के पास कोई बजट नहीं था.
कुछ दिन पहले रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आए विवेक ओबेरॉय ने बताया है कि अपनी पहली फिल्म 'कंपनी' की रिलीज के बाद उनका स्टारडम किस तरह रातोंरात चमकने लगा था.
अपने करियर की शुरुआत को याद करते हुए विवेक ने बताया कि 'कंपनी' के रिलीज होने से पहले ही वो 'साथिया' का शूट शुरू कर चुके थे. उन्होंने याद करते हुए बताया कि जब उन्हें कोई नहीं जानता था तब 'साथिया' के शूट पर उन्हें कितने चैलेंज फेस करने पड़े थे.
सबने कहा था 'साथिया' में मत करो काम 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' से बात करते हुए विवेक ने ये खुलासा किया कि हर किसी ने उन्हें 'साथिया' करने से मना किया था क्योंकि सबको लगता था कि वो एक एक्शन हीरो हैं. लोग उन्हें रोमांटिक फिल्म करने पर सवाल कर रहे थे. विवेक ने मजेदार अंदाज में ये भी बताया कि उनके मेंटोर रामगोपाल वर्मा उनसे बहुत खफा थे. लेकिन उन्होंने सोचा कि वो ('साथिया' करने के लिए) वर्मा से इजाजत मांगने की बजाय, उनसे बाद में माफी मांग लेंगे.
विवेक ने बताया, 'मुझे फिल्म बहुत पसंद आई थी. 'साथिया' के डायरेक्टर शाद अली मेरे स्कूल के दोस्त थे. वो पहले अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म बना रहे थे, लेकिन ये नहीं हो पाया. मेरे पास मेरी डेब्यू फिल्म 'कंपनी' भी थी.'
सेट पर उठाया सामान 'साथिया' के शूट पर फेस किए चैलेंज के बारे में विवेक ने बताया कि तब उनकी पहली फिल्म 'कंपनी' रिलीज नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि वो रेलवे स्टेशन पर शूट कर रहे थे और बेंच पर सोते थे क्योंकि फिल्म की टीम के पास कोई बजट नहीं था. विवेक ने बताया, 'मैं रेस्टोरेंट्स के टॉयलेट में कपड़े बदलता था क्योंकि मेरे पास मेकअप वैन नहीं थी. हमें दिन में चार सीन शूट करने होते थे. हम दिन में 18-20 घंटे शूट कर रहे थे. एक वक्त ऐसा भी था जब मैं शूटिंग इक्विपमेंट लेकर चलता था. मैं अपने डेब्यू के बाद अपने असिस्टेंट वाले दिनों में लौट गया था.'
विवेक ने ये भी बताया कि 'साथिया' के शूट के समय जब रानी मुखर्जी वहां होती थीं तो सिक्योरिटी कैसी होती थी, और 'कंपनी' रिलीज होने के बाद कैसे उनका माहौल ही बदल गया. विवेक ने बताया कि 'साथिया' का शूट चल ही रहा था जब 'कंपनी' रिलीज हुई. एक समय फिल्म के सेट पर ढेर सारे फैन्स आ गए और वो 'कंपनी' से विवेक के किरदार, 'चंदू भाई' का नाम चिल्लाने लगे. इस के बाद विवेक को पुलिस वैन में वापस ले जाया गया था.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










