Viral Test: 4 बीवियां, 28 बच्चे... Pakistan के इस शख्स का मजेदार इंटरव्यू हो रहा वायरल
AajTak
पाकिस्तान में फैसलाबाद के जनाब कारी मुहम्मद याकूब फैसलाबादी हैं, जिनकी 4 बीवियां हैं और 28 बच्चे हैं. इसमें 19 बेटे और 9 बेटियां हैं. पाकिस्तान के रिपोर्टर यासिर शामी ने कारी साहब का इंटरव्यू किया तो बिल्कुल उसी अंदाज में जैसे आयतें पढ़ी जाती हैं और शुरुआत में कारी साहब ने भी आयत पढ़ने के अंदाज में ही इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू की सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. 24 दिसंबर को ये इंटरव्यू यू ट्यूब पर अपलोड किया गया और अब तक लाखों लोग इस इंटरव्यू को देख चुके हैं. दुनियाभर में ये इंटरव्यू धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. कारी साहब के बड़े बेटे की उम्र 37 साल है और सबसे छोटा बच्चा ढाई महीने का है. मुहम्मद याकूब के बड़े बेटे ने भी 4 शादियां की हैं और उसके भी अब तक 13 बच्चे हो चुके हैं. देखें वायरल टेस्ट.
सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी ने बच्ची का गला घोटने की बात कबूल कर ली है. सूत्रों ने कहा कि आरोपी दो दिनों से बच्ची का पीछा कर रहा था. उसने पहले बच्ची को आइसक्रीम दी और उसका विश्वास जीता. शुक्रवार शाम को आरोपी ने पीड़िता को अपनी साइकिल पर लिफ्ट दी और उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गया.
केंद्र शासित प्रदेश के दो प्रमुख क्षेत्रों- जम्मू और कश्मीर वैली हैं. आजतक और सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक जम्मू क्षेत्र में भाजपा ने सभी आयु वर्गों, शिक्षा स्तरों, आय वर्गों और सामाजिक समूहों में अच्छा प्रदर्शन किया. विशेष रूप से, हिंदुओं, अनुसूचित जाति/जनजाति समुदायों और उच्च आय/शिक्षा वर्गों में भाजपा को अधिक समर्थन मिला. वहीं कश्मीर क्षेत्र में भाजपा को बहुत कम समर्थन मिला. उच्च शिक्षा, आय वर्गों, और सुन्नी मुसलमानों ने INDIA ब्लॉक को अधिक समर्थन दिया.
पंजाब पुलिस ने कुख्यात जस्सा बुर्ज गिरोह के कथित सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार करके एक डकैती को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने गिरोह के कथित सरगना जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान गुलाबगढ़ गांव के करणवीर सिंह उर्फ करनी, चट्ठा गांव के रेशम सिंह और सेखू गांव के हरदीप सिंह उर्फ अर्शी के रूप में हुई है.
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि जब भी कोई नफरत फैलाने वाला भाषण देता है, तो उसके खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके अलावा, शिकायत में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की मांग की गई और आरोप लगाया गया कि नरसिंहानंद जैसे लोगों के लिए इस्लाम को निशाना बनाकर झूठे और गलत बयान देना आम बात हो गई है.