
Vikram Box Office: 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार, बनी कमल हासन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
AajTak
विक्रम फिल्म का जलवा अब भी बरकरार है. रिलीज 29 मई को रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी धुआंधार कमाई कर रही है. कमल हासन की ये फिल्म जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
फेमस एक्टर कमल हासन की नई फिल्म विक्रम ने दर्शकों का दिल बखूबी जीता है. बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही ये फिल्म एक नया रिकॉर्ड कायम करने जा रही है. इस फिल्म में विजय सेतुपति, फहद फासिल और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. पिछले वीकेंड के खत्म होने तक यह मूवी तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है.
कमाई के मामले में विक्रम ने टॉप पर काबिज एसएस राजामौली की बाहुबली 2 द कनक्लूजन को भी पीछे छोड़ दिया है. लोकेश कानागराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है और यह धीरे-धीरे 400 करोड़ रुपए के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है.
400 करोड़ पहुंचने वाली कमल हासन के करियर की पहली फिल्म कमल हासन कितने पॉपुलर स्टार है ये तो किसी से छुपा नहीं है. एक्टर अपनी एक्टिंग से नॉर्थ हो या साउथ हर तरफ गर्दा मचा देते हैं. विक्रम फिल्म से कमल हासन फिर से फैन्स के बीच जमकर बैठ गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दावा किया गया है कि विक्रम फिल्म तमिलनाडु में बाहुबली 2 के कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी. हालांकि पूरी तरह से तय तो ये सोमवार के कलेक्शन से ही होगा.
ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने ट्विटर पर लिखा कि विक्रम ने बाहुबली 2 के तमिलनाडु में लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. आपको पता ही होगा कि एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म ने पांच साल से ज्यादा समय तक रिकॉर्ड अपने नाम रखा था.
साउथ एक्टर Ajith Kumar का यूरोप टूर, मोटरबाइक पर घूमते हुए फोटोज वायरल
ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ की मानें तो विक्रम ने वर्ल्ड वाइड 350 करोड़ रुपए कमा चुकी है. जल्दी ही 400 करोड़ रुपए के क्लब में ये फिल्म शामिल हो जाएगी. त्रिनाथ ने कहा, 'विक्रम को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. इस फिल्म ने 350 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है और जल्द ही वो 400 करोड़ रुपए के आंकड़ें को पार करेगी. यह कमल हासन के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है.'

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











