
Vicky-Katrina kundli: शादी के बाद कैसा है Vicky-Katrina का जीवन? कब होंगे बच्चे? ऐसा है कपल का भविष्य
AajTak
टैरो कार्ड रीडर दिव्या ने कार्ड्स देखकर बताया 'उनके बीच ऊर्जा बहुत ही अच्छी है. एक साल पहले मुझे नहीं लगता कि शादी के कोई प्लान्स थे या इसकी कोई पॉसिबिलिटी थी. उन्होंने अपने रिलेशनशिप पर वाकई बहुत काम किया है. ये एक पवित्र समय है जब पूरा ब्रह्मांड उनकी शादी करने की ओर इशारा कर रहा है. वे एक-दूसरे के साथ रहने के लिए बने हैं. वे कार्मिक सोलमेट हैं.'
बॉलीवुड में इस साल की सबसे बड़ी शादी का इंजतार जल्द ही खत्म होने वाला है. विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को सात जन्मों के बंधन में हमेशा के लिए बंधने वाले हैं. कपल ने अभी तक अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, पर शादी की तैयारियों ने इन खबरों को मजबूत आधार दे दिया है.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. फिर कुछ समय पहले जब कपल की शादी की खबरें आई थीं, तब लोग हैरान रह गए थे. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि विक्की और कटरीना की शादी होने वाली है. पर कहते हैं ना, जोड़ियां आसमान में बनती है. सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित ने भी कटरीना और विक्की को जन्मों जन्म का साथी बताया है. दिव्या पंडित ने कहा कि विक्की और कटरीना दोनों 'कार्मिक सोलमेट' हैं. सरल भाषा में कहें तो दोनों कर्म के साथी हैं. टैरो कार्ड रीडर ने कपल की शादीशुदा जिंदगी का भी प्रीडिक्शन किया है.













