Uttarakhand Rains: हवाई सर्वे कर बोले गृह मंत्री अमित शाह, अब तक 64 लोगों की मौत, 11 से ज्यादा लापता
ABP News
Amit Shah on Uttarakhand Rains: गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. शाह ने कहा कि भारी बारिश से मृतकों की संख्या बढ़कर 64 पहुंच चुकी है.
Amit Shah in Uttarakhand: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को उत्तराखंड के बारिश से प्रभावित क्षेत्रों हवाई सर्वेक्षण किया. शाह ने हवाई सर्वे कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. अमित शाह बीती रात जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनकी अगवानी की.
हवाई सर्वे करने के बाद अमित शाह ने पत्रकारों के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को लेकर राज्य और केंद्र के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई. शाह ने बताया कि समय पर बारिश की चेतावनी के कारण नुकसान की सीमा को नियंत्रित किया जा सका. अब चार धाम यात्रा फिर से शुरू हो गई है.