
Urfi Javed shocking revelation: 'जाओ, एडल्ट वेब सीरीज करो', जब उर्फी जावेद से बोले कास्टिंग डायरेक्टर
AajTak
उर्फी जावेद को कास्टिंग डायरेक्टर की यह बात बिल्कुल भी रास नहीं आई. कास्टिंग डायरेक्टर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि आपका गंदी से यहां मतलब क्या है. इसपर कास्टिंग डायरेक्टर ने जवाब दिया कि तुम एडल्ट वेब सीरीज के लिए काम करो, क्योंकि तुम्हें कोई अच्छा काम नहीं देगा.
एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी अंदाज और बेबाकपन के कारण यह अच्छे-अच्छों की छुट्टी करती नजर आती हैं. जबसे सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस पर टिप्पणी की है, तभी से वह कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी नजर आ रही हैं. एक के बाद एक सेलेब उनपर तंज कस रहे हैं. इस बार तो हद तब हो गई जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से कहा कि तुम्हारी इमेज काफी बुरी बनी हुई है, जिसके कारण तुम्हें टीवी में कोई काम नहीं देगा.
उर्फी ने बताया पूरा किस्सा टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए उर्फी जावेद ने कास्टिंग डायरेक्टर संग हुई बातचीत का पूरा किस्सा शेयर किया. उर्फी जावेद ने कहा, "इंडस्ट्री मुझे अपनाने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है. वह बदलाव अपनाने के लिए तैयार नहीं है. हाल ही में एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिली और उन्होंने मुझे कहा कि आपको टीवी में तो अब काम नहीं मिलेगा, आपकी इमेज इतनी गंदी हो रखी है."
कपड़ों पर कमेंट करने पर Sussanne Khan की बहन को Urfi Javed का करारा जवाब, लिखा- आप पहने तो टेस्टफुल, मैं पहनूं तो घटिया
उर्फी जावेद को कास्टिंग डायरेक्टर की यह बात बिल्कुल भी रास नहीं आई. कास्टिंग डायरेक्टर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि आपका गंदी से यहां मतलब क्या है. इसपर कास्टिंग डायरेक्टर ने जवाब दिया कि तुम एडल्ट वेब सीरीज के लिए काम करो, क्योंकि तुम्हें कोई अच्छा काम नहीं देगा. मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि मैं इनटिमेट सीन्स करने के लिए तैयार नहीं हूं, क्योंकि मैं उसमें आरामदायक महसूस नहीं करती हूं. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह समझाया. मैं जिस तरीके के कपड़े पहनती हूं, उससे मुझे जज मत करो. मैं ये चीजें करूंगी, क्योंकि मुझे पसंद है. मैं तो किसी को जज नहीं कर रही. मैं बस आरामदायक महसूस नहीं करती हूं, इन बातों में.
टॉपलेस होकर Urfi Javed ने शेयर की बेडरूम फोटो, बोल्ड लुक में ढा रहीं कहर
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद एक सिक्योरिटी गार्ड संग बहस करती नजर आई थीं. दरअसल, वह गार्ड उर्फी जावेद को पैपराजी के सामने पोज नहीं करने दे रहा था. वह बार-बार उन्हें मना कर रहा था. ऐसे में उर्फी जावेद को सिक्योरिटी गार्ड के बोलने के तरीके पर गुस्सा आया. यह वीडियो देख सुजैन खान की बहन फराह कान अली ने ट्वीट कर लिखा ता कि माफी चाहती हूं, लेकिन इस यंग लड़की का ड्रेसिंग सेंस काफी डिसटेस्टफुल है. लोग इनका मजाक उड़ा रहे हैं और इन्हें लग रहा है कि लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं. काश, कोई इन्हें बताने वाला होता.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












