
'UPSC एग्जाम में मुझे तलाक कोटे का मिल जाएगा फायदा...', 1st मैरिज एनिवर्सरी पर पति से पत्नी ने मांगा डिवोर्स
AajTak
Jaipur News: जब पति ने तलाक मांगने की वजह पूछी तो पत्नी ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में उसे तलाक कोटे का फायदा मिल जाएगा और इसके लिए ही उसने शादी की थी, तभी तो शादी के अगले दिन तलाक मांग लिया.
विवाह बंधन में बंधने के बाद नया जोड़ा शादी की सालगिरह बड़े ही धूमधाम से मनाता है. लेकिन राजस्थान की एक विवाहिता ने फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी पर ऐसा सरप्राइज दिया कि पति के होश उड़ गए. खुद जयपुर से चलकर प्रतापगढ़ सरप्राइज देने गए पति से पत्नी ने बदले में तलाक मांग लिया. हालांकि, इससे पहले ही शादी के दूसरे दिन ही पत्नी ने तलाक की मांग रख दी थी. लेकिन तब किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और एकबारगी ऐसा सुन पति ने इसे हंसी-मजाक ही समझा. मगर बाद में पत्नी ने तलाक के पीछे की वजह बताई तो उसके पैरों तले मानो जमीन खिसक गई.
दरअसल, जयपुर के मंगलम सिटी में रहने वाले एक युवक (कुणाल) की शादी प्रतापगढ़ की रहने वाली युवती रानी (बदला हुआ नाम) से एक साल पहले हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी. नई-नवेली दुल्हन को लेकर जयपुर पहुंचे दूल्हे के घर में जैसे ही विवाह की रस्में पूरी हुईं तो दुल्हन ने अगले ही दिन तलाक लेने की बात कही. कहा कि एक साल होने पर आपसी सहमति से तलाक ले लेंगे.
अब जब शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी आई तो पत्नी ने उसी बात को वापस दोहराते हुए तलाक मांग लिया. जब पति ने इसकी वजह पूछी तो पत्नी ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में उसे तलाक कोटे का फायदा मिल जाएगा और इसके लिए ही उसने शादी की थी, तभी तो शादी के अगले दिन तलाक मांग लिया. ऐसा सुन पति ने साफ इनकार कर दिया. लेकिन पत्नी ने उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दे दी.
इसके बाद पीड़ित कुणाल ने कई बार पुलिस थाने के चक्कर काटे लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई. अब बीते शनिवार को न्यायालय अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, कुणाल ने बताया कि वह साल 2013 में फोटोग्राफी और वर्तमान में एसी रिपेयरिंग एंड सर्विसेज का कार्य कर जीवनयापन करता है. 11 साल पहले दिसंबर 2013 में प्रतापगढ़ निवासी लड़की रानी के पिता ने फोटोग्राफी के लिए संपर्क किया था. उसी समय रानी से पहली मुलाकात से प्रतापगढ़ में ही हुई थी. रानी साल 2016 में 12वीं पास कर कनोडिया कॉलेज जयपुर में एडमीशन लेकर पीजी में रहने आ गई. जिसके बाद लगातार कुणाल के संपर्क में रही. पढ़ाई के दौरान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के बाद रानी ने UPSC की तैयारी भी जयपुर में रहकर की. उसी समय जयपुर के वैशाली नगर में कमरा किराये पर लेकर रहने के दौरान कुणाल और रानी में प्यार हो गया. फिर प्रेम दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहे और साल 2018-19 में मंगलमसिटी जयपुर में फ्लेट किराये पर निवास कर यूपीएससी की तैयारी करने लगी.
इसके बाद 27 अक्टूबर 2020 को रानी के पिता की मृत्यु हो गई. फिर 4 जुलाई 2021 को रानी के भाई के विवाह के दौरान कुणाल की सगाई प्रतापगढ़ में परिवारजनों और रिश्तेदारों की सहमति से हुई थी.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










