
UP Election 2022: जौनपुर में बोले असदुद्दीन औवेसी- 'बीजेपी, सपा और कांग्रेस बैठकर तय करें मैं किसका एजेंट'
ABP News
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी कहती है ओवैसी समाजवादी पार्टी के एजेंट हैं. सपा का कहना है कि ओवैसी बीजेपी के एजेंट हैं. कांग्रेस मुझे बीजेपी की B टीम बताती है. आप तीनों ये तय कर लें कि मैं किसका एजेंट हूं.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी गुरवार को जौनपुर पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने इन तीनों दलों द्वारा 'एजेंट' बताए जाने का पलटवार किया. ओवैसी ने कहा कि तीनों पार्टियां ये तय कर लें कि मैं आखिर किसका एजेंट हूं.
'तय करें मैं किसका एजेंट'ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "आपने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह कहते हुए सुना होगा कि ओवैसी समाजवादी पार्टी के एजेंट हैं. सपा का कहना है कि ओवैसी बीजेपी के एजेंट हैं. कांग्रेस कहती है कि मैं बीजेपी की B टीम हूं. मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि तीनों बैठकर आपस में ये तय कर लें कि मैं किसका एजेंट हूं."
