
UP Election 2022: गाजीपुर की इस सीट से NDA के प्रत्याशी होंगे सुभाष पासी, निषाद पार्टी में हुए हैं शामिल
ABP News
UP Elections: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर की सैदपुर सीट से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी सुभाष पासी होंगे. वे 2 नवंबर को समाजवादी पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर की सैदपुर सीट से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी सुभाष पासी होंगे. वे 2 नवंबर को समाजवादी पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने आज निषाद पार्टी की सदस्यता ली. सुभाष पासी के निषाद पार्टी में आने पर पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा गठबंधन में जो सीटें हमें हमें मिली हैं उनपर प्रत्याशी लगभग तय हैं.
पार्टी के अध्यक्ष ने क्या कहासंजय निषाद ने आगे कहा, 4 से 5 सीट पर टेक्निकल रूप से वोट ट्रांसफर की समस्या होगी. वहां कमल के फूल पर लड़ेंगे. इसी तरह कुछ उनके उम्मीदवार हमारे सिंबल पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा, सैदपुर सीट पर मछुआ समाज का वोट अधिक. वहां का समीकरण देख ऐसा किया गया है. कालपी सीट पर भी अभी ऐसा ही कुछ होगा. 2-3 और ऐसी सीटें हैं. एक से दो दिन में सभी नाम घोषित कर दिए जाएंगे.
