UP Election 2022: अमित शाह का दावा- पहले चरण में साफ हो चुकी हैं सपा-RLD, बीजेपी जीतेगी इतनी सीटें
ABP News
UP Election: अमित शाह ने कहा, ''मैं आपको विश्वास दिला रहा हूं कि भाजपा तीन सौ सीटों से पार जा रही है. एक बार फिर योगी सरकार बन रही है.''
UP Assembly Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अखिलेश के राज में कभी भी यूपी के गरीबों का भला नहीं हुआ. अमित शाह आज बरेली में एक चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधा.
अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि पहले चरण में सपा-आरएलडी साफ हो चुकी है. उन्होंने कहा, ''मैं आपको विश्वास दिला रहा हूं कि भाजपा तीन सौ सीटों से पार जा रही है. एक बार फिर योगी सरकार बन रही है. 2017 से पहले जब मैं यूपी आता था तो एक ही मांग थी कि गुंडाराज खत्म कर दो. आज योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड से गुंडाराज खत्म कर दिया है.''
