
UP Election: विधानसभा चुनाव के लिए पीस पार्टी और राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल का गठबंधन
ABP News
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा को लेकर बीजेपी, समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस समेत पीस पार्टी भी अपनी कमर कस ली है. पीस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उलेमा काउंसिल ने पीस पार्टी को समर्थन दिया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों की चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. जहां बीजेपी, समाजवादी, बीएसपी, कांग्रेस चुनाव में ताल ठोक रही है वहीं पीस पार्टी भी अपनी कमर कस चुकी है.
राजधानी लखनऊ में पीस पार्टी की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उलेमा काउंसिल ने पीस पार्टी को विधानसभा चुनाव में समर्थन दिया. वहीं धर्म गुरुओं के समर्थन के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में बदलाव लाने को तैयार पीस पार्टी, पार्टी ने प्रेसवार्ता कर सभी 403 विधानसभाओं प्रत्याशी खड़ा करनी की तैयारी में जुट गए हैं और उलेमाओं के समर्थन के बाद पीस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरी.
