
UP: सुभाष चंद्र बोस जयंती पर कांग्रेस का 'स्पीक अप' कैंपेन, बेरोजगारों से भरवाए जाएंगे रोजगार फॉर्म
AajTak
UP Congress 'Speak Up' Campaign: कांग्रेस का दावा है कि सरकार में आने पर 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी होगी, जिनमें 8 लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए होंगे.
उत्तर प्रदेश में रविवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेस पार्टी प्रदेशव्यापी 'स्पीक अप' अभियान चलाएगी. इसके तहत सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के बेरोज़गार युवा पिछली सरकारों को लेकर अपने अनुभव साझा करेंगे. साथ ही कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी प्रदेश में जगह-जगह स्टॉल लगाकर बेरोजगार युवाओं से फॉर्म भरवाएंगे और उन्हें रोज़गार रजिस्ट्रेशन नंबर भी बांटेंगे. शुक्रवार को जारी किए गए भर्ती विधान को आधार बनाते हुए कांग्रेस पार्टी यह अभियान शुरू करने जा रही है.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











