UP: योगी सरकार 2.0 का खौफ, 'अपराध नहीं करूंगा' लिखे पर्चे लेकर थाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर
AajTak
योगी आदित्यनाथ ने अभी मुख्यमंत्री पद की शपथ ली भी नहीं है लेकिन उनकी पुलिस का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोलने लगा है. सहारनपुर में तीन दिन के अंदर लगभग डेढ़ दर्जन हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने अलग अलग थानों में पेश होकर आगे से अपराध ना करने की कसम खाई है.
योगी सरकार 2.0 से खौफजदा हिस्ट्रीशीटर एक बार फिर से थानों में लाइन लगाकर हाजिरी देने लगे हैं. सहारनपुर के अलग-अलग थानों में तीन दिनों के अंदर करीब डेढ़ दर्जन हिस्ट्रीशीटरों ने हाजिरी लगाकर भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई है. चिलकाना थाना में 10 से 11, गागलहेडी में 8 जबकि सरसावा थाना में 4 अपराधियों ने हाजिरी लगाई है.
थाना चिलकाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधी जो कई संगीन मुकदमों में कई कई बार जेल भी जा चुके हैं वो अब थानों में लाइन लगाकर अपनी हाजिरी दर्ज करवा रहे हैं. थाने पहुंचे अपराधी फिर से अपराध न करने की कसम भी खा रहे है तो वहीं थाना इंचार्ज भी इन्हें कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं.
थाना गागलहेडी में 8 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने थाने में पहुंच कर अपराध से तौबा की. 4 हिस्ट्रीशीटर तो अपने हाथ में 'अपराध नहीं करूंगा' लिखे पर्चे लेकर पहुंचे.
वहीं सोमवार को थाना सरसावा में 4 शातिर अवैध शराब का व्यापार करने वाले अपराधियों ने पहुंच कर भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई. यह सब थाना सरसावा क्षेत्र में अवैध शराब के काम में लिप्त थे. चारों शातिर थाने में अपनी मां के साथ पहुंचे थे. अपराधियों ने अपराध से तौबा करते हुए माफी मांगी और कहा कि हम आगे से कोई अपराध नहीं करेंगे.
एसपी सिटी ने बताया कि हर थाने के हिस्ट्रीशीटर की निगरानी रखी जाती है. अब जब वार्षिक निगरानी शुरू की गई है तो कुछ हिस्ट्रीशीटर अपने आप लाइन लगा कर थाने पहुंच रहे हैं. अपराधियों ने कहा है कि अब हम कभी अपराध नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें
कनाडा में हुए शूटआउट के एक मामले में खालिस्तानी आतंकवादी और इंडिया के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अर्श डाला को पुलिस ने पकड़ा है. वो पिछले चार साल से अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है. वहां से हिंदुस्तान विरोधी आतंकी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. देश के दुश्मन उसके अजीज दोस्तों में शामिल हैं.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: कनाडा पुलिस ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को हिरासत में ले लिया है. कनाडा की हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) बीते सोमवार सुबह मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में प्रयागराज के फूलपुर में रैली की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगों के लिए जाना जाता था. बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है.