
Unnao News: उन्नाव में सपा के पूर्व मंत्री के बेटे पर अपहरण का आरोप, अब महिला का शव बरामद, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
ABP News
Unnao News: उन्नाव एक बार फिर चर्चा में है. सपा के नेता रहे दिवंगत फतेह बहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर लड़की के अपहरण का आरोप है. गुरुवार को उसका शव बरामद हुआ.
Unnao News: उत्तर प्रदेश स्थित उन्नाव एक बार फिर चर्चा में है. बीते दो महीने से लापता महिला का शव गुरुवार को उन्नाव जिले के कबा खेड़ा क्षेत्र में दिवंगत पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह ( late ex-minister Fateh Bahadur Singh) के आश्रम के पास खाली जमीन पर स्थित एक सेप्टिक टैंक में दफनाया मिला. 22 वर्षीय महिला के परिवार ने सपा सरकार में मंत्री रहे फतेह सिंह के बेटे राजोल सिंह (Rajol Singh) पर 8 दिसंबर, 2021 को कांशीराम चौकी स्थित घर से लापता होने के बाद अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था.
इससे पहले 24 जनवरी को लखनऊ में महिला की मां ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की गाड़ी के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था. ऐन चुनाव के वक्त सामने आए इस मामले से एक ओर जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं तो वहीं भाजपा (BJP) विपक्षी दल पर हमलावर है.
