Ukraine-Russia war: जंग के बीच वतन वापसी जारी, 240 स्टूडेंट्स लेकर दिल्ली पहुंची Air India की फ्लाइट
AajTak
Ukraine-Russia war: एयर इंडिया की 6वीं फ्लाइट सोमवार को नई दिल्ली पहुंच गई. इसमें 240 स्टूडेंट्स को लाया गया है. बता दें कि भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है, इसके तहत वहां से लोगों को निकालने की जद्दोजहद लगातार जारी है.
Ukraine-Russia war: रूस-यूक्रेन के बीच आज जंग का 5वां दिन है. ऐसे में वहां से लोगों को निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को ऑपरेशन गंगा के तहत 6वीं फ्लाइट नई दिल्ली पहुंची. बता दें कि Air India की फ्लाइट AI1940 से 240 स्टूडेंट्स को यूक्रेन से नई दिल्ली लाया गया है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.