
UCC कैसे सभी धर्मों के लिए एक कानून का विकल्प देगा, विरोध क्यों हो रहा, किसके लिए क्या बदलेगा? पढ़ें 10 सवालों के जवाब
AajTak
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले फिर से समान नागरिक संहिता का जिन्न बाहर आ गया है. इसे लेकर बहस और तैयारियां, दोनों ही तेज हो गईं हैं. माना जा रहा है कि संसद के मॉनसून सत्र में सरकार इसे लेकर बिल ला सकती है. वहीं, कई विपक्ष इसके विरोध में है. ऐसे में जानते हैं समान नागरिक संहिता से जुड़े 10 बड़े सवालों के जवाब...
समान नागरिक संहिता पर बहस और तैयारियां, दोनों तेज हो गईं हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी के एजेंडे में समान नागरिक संहिता का मुद्दा हमेशा से रहा है. इस मुद्दे को चुनावी राजनीति में धर्म के आईने से देखा जाता है.
समान नागरिक संहिता पर 22वें विधि आयोग ने भी लोगों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के सुझाव मांगे हैं. अब तक साढ़े आठ लाख से ज्यादा सुझाव मिल चुके हैं.
इस बीच संसदीय समिति ने भी विधि आयोग और कानून मंत्रालयों के प्रतिनिधियों को बुलाया है. ये बैठक तीन जुलाई को होगी.
इतना ही नहीं, ये भी माना जा रहा है कि समान नागरिक संहिता को लेकर सरकार संसद के मॉनसून सत्र में बिल भी ला सकती है. सूत्रों का कहना है कि इस बिल को संसदीय समिति को भी भेजा जा सकता है.
ऐसे में जब समान नागरिक संहिता पर इतनी बहस और तैयारियां चल रही हैं, तो इससे जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब भी जानने जरूरी हैं.
1. समान नागरिक संहिता यानी क्या?

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










