
TV का मशहूर हीरो, शादीशुदा होकर एक्ट्रेस संग लिव-इन में बसाया घर, पोल खुली तो मचा बवाल
AajTak
फेमस डिटेक्टिव तान्या पुरी ने टेलीविजन एक्टर को लेकर शॉकिंग खुलासा किया. उनके खुलासे ने फैन्स के बीच हड़कंप मचा दिया. तान्या ने एक ऐसे एक्टर के बारे में बताया, जो शादीशुदा होकर एक्ट्रेस संग लिवइन में था.
मशहूर प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी के खुलासों ने लोगों के बीच सनसनी मचा दी है. उन्होंने जाने-माने एक्टर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की पोल खोल दी है. तान्या ने एक मशहूर टीवी हस्ती के बारे में भी बताया. वो टीवी एक्टर जो शादीशुदा होकर एक्ट्रेस संग लिव-इन में था.
टीवी एक्टर ने छुपाए बीवी-बच्चे ग्लैमर वर्ल्ड में बहुत सारे ऐसे स्टार्स हैं, जो शादीशुदा होकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में होते हैं. प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी ने एक ऐसे ही एक्टर का जिक्र किया. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि टेलीविजन का एक पॉपुलर एक्टर था, जो शादीशुदा था और उसके बच्चे थे. एक्टर ने पत्नी और बच्चे को दूसरे शहर में रखा था. छोटे शहर में उन लोगों की अपनी पहचान थी.
वहीं मुंबई में वो एक्ट्रेस संग लिव-इन में था. एक्टर ने शादीशुदा और बच्चे होने की बात हर किसी से छिपा कर रखी थी. एक्ट्रेस भी इस बात से अंजान थी कि वो जिसके साथ लिव-इन में है. असल में वो हीरो शादीशुदा और बच्चे का पिता है. जिस दिन एक्ट्रेस को सच्चाई पता चली, उसने फौरन उस एक्टर को छोड़ दिया.
तान्या ने एक्टर का नाम रिवील नहीं किया, लेकिन इतना हिंट जरूर दिया कि उसने अपनी फैमिली को दूसरे शहर में छिपाया था. ताकि मुंबई में किसी को उसके शादीशुदा होने की खबर ना लगे.
एक्ट्रेस को हुआ शक तान्या कहती हैं कि एक्ट्रेस को जब शक हुआ कि उसका पार्टनर उसे धोखा दे रहा है, तब उसने डिटेक्टिव एजेंसी को अप्रोच किया. जांच के दौरान पता चला कि उस एक्टर की पहले शादी हो चुकी थी. वो एक बच्चे का पिता था. तान्या ने बताया कि वो 90 के दशक में मशहूर टीवी एक्टर था. उसने एक बहुत सारे पॉपुलर टीवी शो में भी काम किया था.
एक्ट्रेस संग लिव-इन में होकर वो अपनी पत्नी और बच्चे से मिलने दूसरे शहर जाता था. उन्हें आर्थिक रूप से मदद करता था. उसकी पत्नी को भी पता था कि उसके पति का अफेयर है, लेकिन वो छोटे शहर से थी. सिंपल लाइफ जीती थी. इसलिए उसने ज्यादा बवाल नहीं किया. पत्नी-बच्चा होने के बावजूद उस एक्टर ने एक्ट्रेस से शादी करने का वादा किया था. दोनों बिना शादी पति-पत्नी की तरह रहते थे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









