
Tunisha Sharma Suicide: 'धर्म अलग, उम्र में बड़ा अंतर...', शीजान ने क्यों किया तुनिशा से ब्रेकअप? हुआ ये खुलासा
AajTak
तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में वसई पुलिस फुल ऑन एक्शन मोड में है. पुलिस मामले की तह तक जाकर जांच कर रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उस दिन ऐसा क्या हुआ कि तुनिशा ने अचानक अपनी जिंदगी खत्म करने का इतना बड़ा कदम उठा लिया. अब शीजान ने तुनिशा को लेकर शॉकिंग बयान दिया है.
Tunisha Sharma Suicide Case Update: एक हंसती-खिलखिलाती एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा मौत को इस तरह गले लगा सकती है, इस बात पर यकीन करना भी मुश्किल है. लेकिन हकीकत यही है कि तुनिशा अब हमारे बीच नहीं रहीं. महज 20 साल की कम उम्र में तुनिशा नें फांसी लगाकर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. तुनिशा तो चली गईं, लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गईं. अब पुलिस तुनिशा की सुसाइड से जुड़े इन्हीं सवालों के जवाब ढूढंने में लगी हुई है.
शीजान ने तुनिशा को लेकर कही ये बात
तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में वसई पुलिस फुल ऑन एक्शन मोड में है. पुलिस मामले की तह तक जाकर जांच कर रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उस दिन ऐसा क्या हुआ कि तुनिशा ने अचानक अपनी जिंदगी खत्म करने का इतना बड़ा कदम उठा लिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार शीजान खान ने पुलिस को अपने बयान में अहम जानकारी दी है. शीजान ने शुरुआती तौर पर जो बयान दिया है उसमें इस बात का खुलासा किया है कि दोनों कलाकार एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे ये सच है, लेकिन दोनों के धर्म अलग थे और उम्र में बड़ा अंतर था. इसलिए उन्होंने ब्रेकअप किया था.
लेकिन शीजान ने पुलिस को जो बयान दिया है उस बात पर पुलिस यकीन नहीं कर रही है, क्योंकि तुनिशा के परिवार ने शीजान पर एक साथ कई लड़कियों के साथ संबंध रखने और धोखा देने का आरोप लगाया है. पुलिस का मानना है कि ऐसे में शीजान उससे बचने के लिए उम्र और धर्म की दुहाई दे रहा है.
15 दिनों में बिगड़ा शीजान-तुनिशा का रिश्ता

उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भयानक आग लग गई, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई. घटना पर पीएमओ ने मुआवजे का ऐलान किया है. यह हादसा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद हुआ. हादसे के बारे में चश्मदीदों ने क्या बताया, देखें वीडियो.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.










