
Trump का वेनेजुएला प्लान कर गया काम... US आएगा तेल का खजाना, चीन को किस कीमत पर बेचेंगे?
AajTak
Donald Trump का वेनेजुएला प्लान काम कर गया है और उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए ऐलान कर दिया है कि वेनेजुएला का तेल अमेरिका आएगा, जिसे मार्केट प्राइस पर बेचा जाएगा और इससे आने वाले पैसे पर सीधा ट्रंप का ही कंट्रोल होगा.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जो चाहते थे, वो हो गया है. वेनेजुएला में स्ट्राइक और 2-3 जनवरी की रात सैन्य अभियान 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व' चलाकर अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद Venezuela Oil Sector पर ट्रंप के कंट्रोल वाला बयान आया और दुनिया के एनर्जी सेक्टर में हलचल होने लगी.
क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) पर भी इसका असर देखने को मिला. अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार करोड़ों बैरल तेल अमेरिका भेजेगी, जिसे दूसरे देशों को बेचा जाएगा. अब सवाल ये कि अब तक किफायती दरों पर ये तेल खरीदने वाले चीन को ट्रंप किस कीमत पर तेल बेचेंगे?
डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान Venezuelan Oil को लेकर ट्रंप का गेम शुरू हो गया है और अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपने अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने लिखा है कि, 'वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 30-50 मिलियन बैरल (3-5 करोड़ बैरल) तेल देगी. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में ये अच्छी क्वालिटी का, सैंक्शन्ड तेल, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में आएगा.' ट्रंप के मुताबिक, इस तेल को जहाजों के जरिए सीधे अमेरिका के अनलोडिंग डॉक तक लाया जाएगा.
ट्रंप बोले- तेल से कमाई पर उनका पूरा कंट्रोल Trump Social Media Post में लिखा है कि वेनेजुएला से अमेरिका आने वाले इस 3-5 करोड़ बैरल क्रूड ऑयल को उसके मार्केट प्राइस पर ही बेचा जाएगा. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी साफ कर दिया है कि तेल बेचकर आने वाले पैसे को वहीं पूरी तरह से कंट्रोल करेंगे.
ट्रंप ने लिखा, 'मार्केट प्राइस पर तेल को बेचने से होने वाली कमाई अमेरिका के राष्ट्रपति होने के नाते मेरे कंट्रोल में होगी, ताकि यह पक्का हो सके कि इसका इस्तेमाल वेनेजुएला और यूनाइटेड स्टेट्स के लोगों के फायदे के लिए हो!' Donald Trump की ओर से आगे कहा गया है कि मैंने ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट को अपनी इस योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए भी कह दिया है.

Robert Kiyosaki Warn: हर ओर भगदड़, जा रहीं नौकरियां, Kiyosaki बोले- 'पैसा नहीं... सिर्फ ये है सहारा'
Robert Kiyosaki ने बीते साल 2025 में दुनिया की बड़ी कंपनियों में हुई ताबड़तोड़ छंटनी का मुद्दा उठाते हुए लोगों को Gold-Silver के साथ ही Bitcoin में निवेश की सलाह दोहराई है.












