
Top TV News: बेटे के लिए दीपिका ने दांव पर लगाया करियर, सालों बाद करण ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी
AajTak
एक बार फिर हम फैन्स के लिए टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने बेटे रुहान का फर्स्ट जन्मदिन सेलिब्रेट किया. करण सिंह ग्रोवर ने पहली बार दो टूटी शादियों पर चुप्पी तोड़ी है. जानते हैं इस वीक की टॉप टीवी न्यूज.
एक बार फिर हम फैन्स के लिए टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने बेटे रुहान का फर्स्ट जन्मदिन सेलिब्रेट किया. बेटे के बर्थडे पर कपल इमोशनल होता दिखा. वहीं मनारा चोपड़ा ने मुनव्वर फारूकी की दूसरी शादी पर अजीबोगरीब रिएक्शन दिया है. 'तारक मेहता' में गोली का रोल निभाने वाले कुश शाह ने शो छोड़ने पर रिएक्ट किया है. चलिए इस वीक की टॉप टीवी न्यूज पर नजर डाल लेते हैं.
बेटे के लिए दीपिका ने दांव पर लगाया करियर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का बेटा एक साल हो गया है. 21 जून को इब्राहिम फैमिली ने रुहान का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट किया. बेटे के जन्मदिन पर शोएब ने कहा कि 'जब रुहान का जन्म हुआ, तब दीपिका अपने करियर के पीक पर थी. लेकिन दीपिका ने रुहान के लिए घर पर रहने फैसला किया.' वहीं दीपिका ने कहा कि उनके पास घर पर रहने का ऑप्शन था. इसलिए उन्होंने इसे चूज किया. दीपिका नहीं चाहती थीं कि वो रुहान को अकेले छोड़कर बाहर काम करने जाएं.
16 साल बाद 'तारक मेहता' के गोली ने छोड़ा शो? कुछ वक्त से चर्चा चल रही है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोली का रोल निभाने वाले कुश शाह ने शो छोड़ दिया है. वो तब से शो से जुड़े हुए हैं, जब से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी पर शुरू हुआ था. सोशल मीडिया पर फैली इस अफवाह पर रिएक्ट करते हुए एक्टर ने इसे झूठ बताया. कुश शाह ने कहा कि उन्होंने 'तारक मेहता' नहीं छोड़ा है.
बेटे के बर्थडे पर पति को मिली दूसरी बीवी यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुके हैं. 21 जून को शो का प्रीमियर था. शो के प्रीमियर पर पायल ने बताया कि कृतिका, अरमान से पहली बार उनके बेटे चीकू के जन्मदिन पर मिली थीं. इसके बाद दोनों का नंबर एक्सचेंज हुआ और शादी कर ली. ये बताते हुए पायल इमोशनल हो गईं.
मुनव्वर की शादी से चिढ़ीं मनारा स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, महजबीन कोटवाला संग दूसरी शादी के बाद जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. हाल ही में मनारा चोपड़ा से मुनव्वर की दूसरी शादी को लेकर बात की गई. एक्ट्रेस ने मुनव्वर के लिए कुछ भी बोलने के बजाए, तमाम एक्स्प्रेशन दिए और चुप रहीं. मनारा की चुप्पी बता रही थी कि वो मुनव्वर की शादी से खुश नहीं हैं.
पहली बार तलाक पर बोले करण 2016 में एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने बॉलीवुड डीवा बिपाशा बसु से शादी की थी. कपल को एक बेटी भी है, जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है. बिपाशा से पहले करण की दो शादियां हुई थीं, जो ज्यादा दिन तक नहीं चलीं. 2008 में करण टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम संग शादी के बंधन में बंधे में थे. 2009 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद 2012 में उन्होंने जेनिफर विंगेट संग घर बसाया, लेकिन दो साल बाद ही इनका रिश्ता टूट गया. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में उन्होंने पहली बार दोनों टूटी शादियों पर बात की. एक्टर ने कहा- ब्रेकअप और तलाक में कुछ भी अच्छा नहीं होता है. जब लोग इससे मूव ऑन करते हैं, तो उन्हें एहसास होता कि जो हुआ, अच्छे के लिए हुआ.













