
Tillu Tajpuriya Killed: जैगुआर कार में शेखर सन्नाटा का कत्ल गैंगवार का नतीजा, गोगी गैंग ने करवाया था मर्डर
AajTak
Tillu Tajpuriya Killed: रोहिणी कोर्ट में जितेन्द्र गोगी के कत्ल के बाद इस गैंगवार में 3 गैंगस्टर मारे जा चुके हैं और लगातार एक दूसरे के खून के प्यासे हैं. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि गोगी के कत्ल के बाद यह गैंग दीपक बॉक्सर चला रहा है.
गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी और टिल्लू तेजपुरिया गैंग में कई साल से गैंगवार चल रही है. इस गैंगवार में अब तक 2 दर्जन से ज़्यादा गुर्गे मारे जा चुके हैं. दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-16 में जैगुआर सवार शेखर सन्नाटा के कत्ल में गोगी गैंग के बदमाशों का नाम सामने आया था. पुलिस ने कत्ल में शामिल गौरव नाम के गैंगस्टर को गिरफ्तार भी कर लिया था. शेखर सन्नाटा का कत्ल जैगुआर कार में 23 मार्च 2022 को किया गया था. उस पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाई गई थीं.
पुलिस के मुताबिक, गोगी की कोर्ट में हत्या के बाद शेखर सन्नाटा ने खूब जश्न मनाया था और केक काटकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया था. जिससे गोगी गैंग के बदमाश शेखर सन्नाटा से बदला लेना चाहते थे. शेखर सन्नाटा टिल्लू गैंग से जुड़ा हुआ था. गोगी के कत्ल के बाद टिल्लू ताजपुरिया गैंग के 2 सदस्य भी गैंगवार में मारे गए थे. जिसके बाद इस गैंग के सदस्य दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में छिपे हुए थे. टिल्लू ताजपुरिया का साथी शेखर सन्नाटा भी चंडीगढ़ में छिपा हुआ था.
23 मार्च 2022 को शेखर सन्नाटा दिल्ली में अपनी जैगुआर कार से गर्लफ्रेंड से मिलने आया था और इसी दौरान केएन काटजू मार्ग पर उस पर एक दर्जन से ज्यादा फायरिंग कर बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. सीसीटीवी फुटेज में दिल्ली पुलिस को एक बाइक सवार की पहचान हुई जिसकी पहचान गौरव नाम से हुई. पुलिस ने गौरव नाम के शूटर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:- 'सड़कों पर खून नहीं सूखेगा, जंग के नियम बदल चुके...', गैंगस्टर गोगी शूटआउट के बाद चला धमकियों का दौर
हैरानी की बात यह है कि रोहिणी कोर्ट में जितेन्द्र गोगी के कत्ल के बाद इस गैंगवार में 3 गैंगस्टर मारे जा चुके हैं और लगातार एक दूसरे के खून के प्यासे हैं. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि गोगी के कत्ल के बाद यह गैंग दीपक बॉक्सर चला रहा है.
तिहाड़ में टिल्लू का मर्डर

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










