
The Kashmir Files Box Office Collection Day 19: 'द कश्मीर फाइल्स' को RRR ने दिया झटका, बॉक्स ऑफिस पर कमाई हुई कम
AajTak
कश्मीर फाइल्स ने जिस तेजी से पहले और दूसरे हफ्ते 200 करोड़ का आंकड़ा छुआ था, उसकी तुलना में तीसरे हफ्ते 250 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंचना फिल्म के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि फिल्म को मिले वर्ड ऑफ माउथ से उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म देर से ही सही पर 250 करोड़ का आंकड़ा छू जरूर लेगी.
बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाने के बाद अब तीसरे हफ्ते द कश्मीर फाइल्स की कमाई पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है. तीसरे हफ्ते के वीकेंड तक अच्छी कमाई करने के बाद वीक डेज पर कश्मीर फाइल्स का कलेक्शन स्पीड काफी कम हो चुका है. कश्मीर फाइल्स अब जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उससे तो लगता है कि फिल्म के लिए 250 करोड़ का आंकड़ा भी बहुत दूर नजर आ रहा है. आइए जानें 19वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के 19वें दिन का कलेक्शन साझा किया है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते शुक्रवार को 4.50 करोड़, शनिवार को 7.60 करोड़, रविवार को 8.75 करोड़, सोमवार को 3.10 करोड़ और मंगलवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर फिल्म 234.03 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. कश्मीर फाइल्स ने जिस तेजी से पहले और दूसरे हफ्ते 200 करोड़ का आंकड़ा छुआ था, उसकी तुलना में तीसरे हफ्ते 250 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंचना फिल्म के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि फिल्म को मिले वर्ड ऑफ माउथ से उम्मीद है कि फिल्म देर से सही पर 250 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
कश्मीर फाइल्स की कमाई को बड़ा झटका आलिया राम चरण, जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर की वजह से लगा है. फिल्म ने 5 दिन में 100 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म नए रिकॉर्ड को छूने जा रही है. ऐसे में बच्चन पांडे, कश्मीर फाइल्स दोनों के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का असर होता साफ दिख रहा है.
The Kashmir Files: Kejriwal के 'यूट्यूब पर डालो' कमेंट से नाराज Paresh Rawal, बोले- जो बच्चों की झूठी कसम खा सकता है वो...
#TheKashmirFiles [Week 3] Fri 4.50 cr, Sat 7.60 cr, Sun 8.75 cr, Mon 3.10 cr, Tue 2.75 cr. Total: ₹ 234.03 cr. #India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER. pic.twitter.com/KCgOAZd0R9
बिट्टा कराटे के खिलाफ केस खोलने की मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











