
The Kapil Sharma Show: पानी-पूरी खाकर एसिडिटी होती या लिक्विडिटी? सुनकर हंसी नहीं रोक सके शार्क्स
AajTak
द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते कोई ना कोई कलाकार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आता है. पर इस वीकेंड शो पर शार्क्स टैंक इंडिया के जज आ रहे हैं. शो का प्रोमो आ चुका है, जो कि काफी मजेदार है. प्रोमो में कीकू शारदा सभी शार्क्स संग मस्ती करते दिख रहे हैं.
द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाल होने वाला है. या यूं कहें कि कपिल शर्मा के शो पर खुशी का मुनाफा और दुख का घाटा होने वाला है. इतना बताने के बाद आप समझ गए होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. अगर नहीं समझ पाए हैं, तो हम ही बता देते हैं कि कपिल शर्मा शो पर शार्क टैंक इंडिया के जज लाफ्टर डील करने आ रहे हैं.
कपिल शर्मा शो पर पहुंचे शार्क्स द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते कोई ना कोई कलाकार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आता है. पर इस वीकेंड शो पर शार्क्स टैंक इंडिया के जज आ रहे हैं. शो का प्रोमो आ चुका है. प्रोमो में कीकू शारदा शार्क्स अनुपम मित्तल, पीयूस बंसल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह और नमिता थापर संग मस्ती करते दिख रहे हैं. कीकू शारदा की कॉमेडी ने सभी शार्क्स को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया है.
प्रोमो में कीकू शारदा मंच पर मौजूद शार्क्स से कहते हैं, ये जो आप लोग डील करते हैं, तो कभी-कभी जब आप लोगों को पानी-पूरी खाकर पेट खराब होता है. तो आपको एसिडिटी होता या लिक्विडिटी होता है. कीकू शारदा का मजेदार जोक सुनने के बाद अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और कपिल शर्मा तीनों ही ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.
शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा गया, मुनाफा और दुख का होगा घाटा, क्योंकि मंच पर आने वाले हैं #SharkTankIndia के बेहतरीन शार्क्स!
फैंस हुए एक्साइटेड वैसे तो कपिल शर्मा शो का हर एपिसोड ही काफी मजेदार होता है. पर इस बार की बात ही अलग है. द कपिल शर्मा शो पर रोज करोड़ों की डील करने वाले शार्क्स आ रहे हैं. ऐसे में शार्क्स और कपिल शर्मा का मस्ती-मजाक देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है. शो का प्रोमो देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो चुका है.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












