
The Family Man Season 3 Teaser: नए मिशन पर लौटा 'फैमिली मैन' श्रीकांत, इस एक्टर संग होगी भिड़ंत
AajTak
अमेजॉन प्राइम की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज रही 'फैमिली मैन' का तीसरा सीजन जल्द आने वाला है. पिछले दो खतरनाक मिशन्स के बाद श्रीकांत अब एक और मिशन पर निकल पड़ा है. इस बार उसका सामना एक नए विलन से होगा जिसका लुक काफी खतरनाक दिख रहा है.
जब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इंडिया में अपने पैर जमा रहे थे, तब कई बेहतरीन कंटेंट ऑडियंस के बीच आए. जिसने उनके दिल में अपनी एक खास जगह बनाई. साल 2019 में आई वेब सीरीज 'फैमिली मैन' भी उसी कैटेगरी में आती है जिसने लोगों को खूब एंटरटेन किया. पिछले छह सालों में मनोज बाजपेयी ने इस सीरीज के जरिए फैंस को खुश रखा. अब वो दोबारा अपनी वेब सीरीज से एंटरटेन करने नए मिशन के साथ लौट रहे हैं.
नए सीजन के साथ लौट रहा है श्रीकांत
'फैमिली मैन' सीरीज में मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत फैंस के बीच काफी फेमस है. उसके वन-लाइन डायलॉग्स, तेज दिमाग और एक्शन का हर कोई दीवाना है. पिछले दो सीजन में श्रीकांत के सामने कई मुश्किलें आईं. उसने एक शानदार एजेंट होने के साथ-साथ अच्छा फैमिली मैन बनने की भी कोशिश की. हालांकि वो अपनी पत्नी सुचित्रा के मुताबिक एक अच्छा फैमिली मैन नहीं बन पाया है. श्रीकांत के साथ उसका साथी जेके भी शामिल होता है जो उसका हर कदम पर साथ देता है.
दो सीजन रहे सुपरहिट, नया सीजन में होगा नया चैलेंज
पिछले दो मिशन में श्रीकांत ने अपने देश को बचाने के लिए कई जोखिम उठाए. फिर चाहे वो पहले सीजन में आतंकवाद को खत्म करना हो या दूसरे सीजन में नक्सलवाद, श्रीकांत हर मिशन में फुल नंबर से पास हुआ है. अब उसके सामने एक और मिशन आया है जिसमें उसका सामना एक्टर जयदीप अहलावत से होने वाला है. सीरीज का एक दमदार फर्स्ट लुक भी रिलीज हुआ है जिसमें जयदीप का किरदार एक अलग लुक में नजर आया है. अब देखना होगा कि आखिर वो सीरीज में क्या रोल प्ले करने वाले हैं.
देखें 'फैमिली मैन' सीजन 3 का फर्स्ट लुक टीजर:

MeToo आरोपों के बाद ‘संस्कारी’ इमेज वाले आलोक नाथ पूरी तरह टूट गए हैं. बचपन के दोस्त राजेश पुरी ने बताया कि कैसे आरोपों ने उन्हें घर में कैद कर दिया. उनका करियर भी ठप हो गया है. वो अकेले रहना ही पसंद करते हैं. वो गुरुजी की शरण भी ले चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके वो उनके सत्संग तक में जाना पसंद नहीं करते.












