
The Archies की शूटिंग शुरू, Suhana Khan-Agastya Nanda का लुक लीक, Khushi Kapoor को पहचानना मुश्किल
AajTak
द आर्चीज के सेट्स से सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के लुक्स लीक हो गए हैं. सभी के लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. खुशी कपूर को आप ब्राउन बालों के साथ नए लुक में देख सकते हैं. अगस्त्य ब्राउन आउटफिट में कर्ली बालों के साथ नजर आ रहे हैं. तो वहीं सुहाना खान को ब्लैक ड्रेस में देखा गया.
बॉलीवुड की नेक्स्ट जनरेशन के स्टार्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा अपना फिल्म डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में ये सभी स्टार किड्स काम कर रहे हैं. काफी समय से इन सभी के बॉलीवुड डेब्यू के चर्चे हो रहे थे और अब आखिरकार फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.
लीक हुई स्टार किड्स की फोटो
सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा को द आर्चीज के सेट्स पर देखा गया. सभी के लुक अब सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं. खुशी कपूर को आप ब्राउन बालों के साथ नए लुक में देख सकते हैं. अगस्त्य ब्राउन आउटफिट में कर्ली बालों के साथ नजर आ रहे हैं. तो वहीं सुहाना खान को ब्लैक ड्रेस में देखा गया. बताया जा रहा है कि लीक हुईं तस्वीरें फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से हैं.
जब विदेश में 'लुटे' सेलेब्स, किसी के पैसे तो किसी का लगेज हुआ चोरी
इन किरदारों में आएंगे नजर
जोया अख्तर की इस फिल्म में संजय कपूर के बेटे जहान कपूर भी नजर आएंगे. जहान की भी यह पहली फिल्म है. फिल्म द आर्चीज, आर्चीज कॉमिक्स पर आधारित है. इसमें सुहाना खान, वेरोनिका लॉज का रोल निभाती नजर आएंगी. वहीं अगस्त्य, आर्ची एंड्रूज और खुशी कपूर, बेटी कूपर के रोल में हैं. जहान इस फिल्म में जगहेड जोंस का किरदार निभाते नजर आएंगे.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












