
Team India Playing XI in Kolkata T20I: भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर फंसा पेच, कप्तान सूर्या किसे करेंगे बाहर, कोलकाता मैच में ये होगी टीम?
AajTak
Team India Playing XI in Kolkata T20I: कोलकाता में आज (22 जनवरी) होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिल रहा है. इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव को टीम का सेलेक्शन करने से पहले काफी मंथन करना होगा.
Team India Playing XI in Kolkata T20I: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 जनवरी) होना है. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम एक दिन पहले ही 21 जनवरी को घोषित कर दी. वहीं भारतीय टीम में किसे मौका मिलेगा, इसे लेकर कप्तान सूर्या और हेड कोच गौतम गंभीर को खूब दिमागी कसरत करनी होगी.
वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम ने आखिरी टी20 साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 15 नवंबर को खेला था, तब उस मुकाबले 135 रनों से को जीतकर सीरीज 3-1 से जीती थी.
उस सीरीज में तिलक वर्मा ने 4 मैचों में 140 के एवरेज से 280 रन बनाए थे. वहीं संजू सैमसन ने भी 4 मैचों में 72 के एवरेज से 216 रन बनाए थे. गेंदबाजी में सीरीज में वरुण चक्रवर्ती 12 विकेट लेकर सबसे आगे रहे थे.
ऐसे में कप्तान सूर्या जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खेलने उतरी वाली टीम को ही रिपीट कर सकते हैं. उस मुकाबले में तब रमनदीप सिंह खेले थे, लेकिन वो स्क्वॉड में नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह नीतीश रेड्डी खेलते हुए दिख सकते हैं, जिनका हालिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था.
कोलकाता टी20 में में अभिषेक शर्मा संजू सैमसन के साथ ओपन करते हुए दिखाई देंगे. वहीं नंबर 3 पर तिलक वर्मा ही खेलते दिखेंगे, क्योंकि वो इस पोजीशन पर खेलते हुए लगातार दो टी20 शतक जड़ चुके हैं. कप्तान सूर्या भी तिलक की पोजीशन से छेड़खानी करने से पहले बचना चाहेंगे. नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखेंगे. वहीं नंबर 5 पर हार्दिक पंड्या और उसके बाद नंबर 6 पर रिंकू सिंह खेलते हुए दिख सकते हैं.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







