
Taali Trailer: 'बजाएंगे नहीं बजवाएंगे ताली', आ गई है गौरी, सुष्मिता सेन की सॉलिड परफॉर्मेंस
AajTak
वेब सीरीज 'ताली' असल जिंदगी की ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत के जीवन पर आधारित है. गणेश से गौरी बनने का उनका सफर दर्द के साथ-साथ अपमान से भी भरा हुआ था. इस सीरीज के ट्रेलर में सुष्मिता सेन को देख आपका दिल खुश हो जाएगी. शो की कहानी दिल छू जाने वाली है.
सुष्मिता सेन अपनी वेब सीरीज 'ताली' के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर राज करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस की सीरीज के ट्रेलर का इंतजार फैंस को बेसब्री से था और अब आखिरकार ये रिलीज हो गया है. 'ताली' का ट्रेलर ना सिर्फ आपके दिमाग पर बल्कि आपके दिल पर भी असर डालता है. आइए करते हैं इसके बारे में बात.
रिलीज हुआ ताली का ट्रेलर
वेब सीरीज 'ताली' असल जिंदगी की ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत के जीवन पर आधारित है. गणेश से गौरी बनने का उनका सफर दर्द के साथ-साथ अपमान से भी भरा हुआ था. ट्रेलर में एक डायलॉग है, जो किसी बड़े तमाचे की तरह आपके मुंह पर आकर लगता है. गौरी के किरदार में हरी और लाल साड़ी पहने बैठीं सुष्मिता सेन एक इंटरव्यू में कहती हैं, 'मैं आपको बताती हूं डरावना क्या होता है. जिस देश में कुत्तों तक का सेंसेज होता है पर ट्रांसजेंडर्स का नहीं, ऐसे देश में आप जैसे लोगों के बीच जीना, ये डरावनी चीज है.'
'ताली' के टीजर की शुरुआत अपने स्कूल की क्लास में बैठे गणेश से होती है. उसकी टीचर उससे पूछती हैं कि वो बड़ा होकर क्या बनना चाहता है और गणेश जवाब देता है- मुझे मां बनना है. इसपर उसकी टीचर उसे कहती है कि 'लड़के मां नहीं बन सकते.' गणेश ट्रांसजेंडर्स के घर का बच्चा है, जिसकी मां उसे लड़कियों की तरह बिंदी लगाते देखती है. कहा जाता है कि तुम हमारे जैसे मत बनना. बड़े होते हुए उसे बराबरी की बातें सुनाई जाती है. उसे कहा जाता है कि हमारे बीच रहना है तो हमारे जैसे बनो और यहीं से गणेश के गौरी बनने की शुरुआत होती है.
सुष्मिता से करने जा रहीं कमाल
लेकिन एक अलग इंसान के लिए इस दुनिया में जीना बहुत मुश्किल है. यही चीज आपको गणेश से गौरी बने बनी सुष्मिता सेन बताती हैं. एक सरकारी दफ्तर में बैठी गौरी अधिकारी से पूछती है, 'आप ये कह रहे हैं कि इस देश में अगर आप मर्द या औरत नहीं हैं जिंदा ही नहीं है?' इसपर उन्हें जवाब मिलता है, 'ये नियम है.' इसके बाद इस नियम को बदलने के लिए गौरी निकल पड़ती है. यहीं से उसकी बगावत की शुरुआत होती है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











