)
T-90 टैंकों पर लगा ड्रोन किलर कवच! भारतीय सेना ने पश्चिमी सीमा पर लगाए तीन तरह के कोप केज, दुश्मन के ड्रोन अब नहीं कर पाएंगे वार
Zee News
Indian Army T-90S Bhishma Tank: राजस्थान में चल रही एक्सरसाइज दक्षिण शक्ति 2025 के दौरान T-90S भीष्म टैंकों की तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें तीन अलग-अलग डिजाइन कोप केज दिखाई दिए. ये डिजाइन आर्मर्ड डिवीजन ने अपनी जरूरत और इलाके के मुताबिक तैयार करवाए हैं. इन्हें खासतौर पर बढ़ते FPV ड्रोन खतरों को रोकने के लिए बनाया गया है.
Indian Army T-90S Bhishma Tank: भारतीय सेना की आर्मर्ड कॉर्प्स ने ड्रोन हमलों से बचाव के लिए एक बेहद कारगर देसी उपाय तैयार किया है. राजस्थान में चल रही एक्सरसाइज दक्षिण शक्ति 2025 के दौरान T-90S भीष्म टैंकों की तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें तीन अलग-अलग डिजाइन कोप केज दिखाई दिए. ये डिजाइन आर्मर्ड डिवीजन ने अपनी जरूरत और इलाके के मुताबिक तैयार करवाए हैं. इन्हें खासतौर पर बढ़ते FPV ड्रोन खतरों को रोकने के लिए बनाया गया है. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .

India Develops Ring Laser Gyroscope: सबमरीन कार्यक्रमों के लिए नेविगेशन टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण छलांग मानी जा रही है. अब तक यह क्षेत्र उन्नत विदेशी सप्लायर्स के हाथों में रहा है. RLG आधारित इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम विकसित करने के बाद भारत अत्यधिक सटीक पानी के नीचे नेविगेशन में स्वदेशी समाधान पर निर्भर हो सकेगा.

90 Rafale F4 Fighters: इसके साथ ही 24 उन्नत Rafale F5 विमानों को ऑप्शन के तौर पर शामिल किया गया है. फ्रांस ने इसे दोनों देशों के बीच लंबी और मजबूत साझेदारी का प्रतीक बताया है. IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक एक आधिकारिक बयान में फ्रांस ने कहा कि फ्रांस और भारत के बीच एक मजबूत साझेदारी बनी है. भारत का 90 Rafale F4 और 24 Rafale F5 का ऑप्शन लेना इस भरोसे का उदाहरण है.

Indian Navy Women Officers: भारतीय नौसेना आज के समय दुनिया में सबसे ताकतवर और खतरनाक सेनाओं में अपना नाम बनाए हुए है. नौसेना ने कई बार देश की सुरक्षा और मिशनों में बड़ी भूमिका निभाई है. दुश्मनों को जवाब देने के लिए नौसेना हमेशा तैयार रहती है. नौसेना में कई ऐसी महिलाएं भी हैं जिन्होंने अपने दम पर इतिहास में नाम दर्ज कराया है.










