
Surat: इंश्योरेंस की रकम दिलाने के नाम पर यूं आम लोगों को चूना लगा रहे थे 'बंटी और बबली'
AajTak
सूरत से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को बीमा क्लेम का झांसा देकर ठगी कर रहे थे. इन आरोपियों ने सूरत के डिंडोली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से बीमा राशि के 16.50 लाख रुपये दिलाने के नाम पर 1 लाख 65 हजार रुपये ऐंठे.
सूरत से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को बीमा क्लेम का झांसा देकर ठगी कर रहे थे. पुलिस ने युवक को दिल्ली और महिला को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में आरोपी लोगों को अपने जाल में फंसाकर प्रोसेस फीस के बहाने ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे थे.
सूरत शहर पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने बताया कि न्यू अशोक नगर (दिल्ली) निवासी अरशद रजा खान और ग्रेटर नोएडा की रहने वाली मधु शर्मा मिलकर साइबर ठगी का रैकेट चला रहे थे. उन्होंने दिल्ली में एक कॉल सेंटर खोल रखा था. जो अलग-अलग वेबसाइट से बीमा ग्राहकों को डेटा हासिल करते थे. फिर उन्हें बीमा क्लेम करने के लिए फोन कॉल कर अपने जाल में फंसाते थे. उसके बाद सर्विस चार्ज, प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लोगों से अलग-अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाते थे.
ठगी का ऐसे हुआ भंड़ाफोड़
इन आरोपियों ने सूरत के डिंडोली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से बीमा राशि के 16.50 लाख रुपये दिलाने के नाम पर 1 लाख 65 हजार रुपये ऐंठे. पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई तो सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर सूरत ले आई.
पुलिस ने आरोपियों से जस्ट डायल वेबसाइट की दो एक्सेल सीट बरामद की है. जिनमें 34,252 बीमा ग्राहकों का डाटा है. अलग-अलग बैंक की 7 पासबुक, 16 चेकबुक, अलग-अलग कंपनी के चार सिमकार्ड, कई बैंक के 15 डेबिट कार्ड, 9 मोबाइल फोन व एक लैपटॉप जब्त किया है.
अरशद खान ने दिल्ली के अरोरा शॉपर्स इन्दरपुरम में मार सर्विसिस के नाम से कॉल सेंटर खोला था. वहीं से वो बीमा धारकों को कॉल करता था और अपनी पहचान अमित कुमार शर्मा के रूप में देकर ग्राहकों को बीमा की फंसी हुई राशि दिलाने का भरोसा दिलाता था. फिर भीम, यूपीआई, फोन पे जैसी ऑनलाइन सुपरविजन करने वाली संस्था एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के नाम का फेक लेटर भेजकर रुपये भेजने के लिए कहता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










