
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: आगे निकली अजय देवगन की 'सिंघम अगेन', ओपनिंग डे पर किया कमाल, भूल भुलैया 3 को दी मात
AajTak
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: रिपोर्ट्स की मानें तो, सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे पर भूल भुलैया 3 को पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने पहले दिन 43.50 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग की. इसी के साथ अजय देवगन को भी अपने करियर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म मिली है.
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: दिवाली पर इस बार बॉलीवुड में भी बड़ा धमाका हुआ. फैंस की फेवरेट फ्रेंचायजी से दो बड़ी फिल्में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन ने 1 नवंबर को टिकट खिड़की पर दस्तक दी. भले ही क्रिटिक्स से फिल्मों को कैसा भी रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन फैंस से दोनों ही फिल्मों को मिला जुला रिएक्शन मिला है. आइये अब आपको बताते हैं दोनों फिल्मों के क्लैश ने बॉक्स ऑफिस पर क्या तूफान मचाया? साथ ही पहले की दिन की कमाई का आंकड़ा कहां तक पहुंच पाया और कौन सी फिल्म ग्रैंड ओपनिंग कर पाई.
कार्तिक के करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म
पहले बात करते हैं, भूल भुलैया की 3. कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 35.50 करोड़ से ओपनिंग की है. इसी के साथ ये कार्तिक के करियर की हाइएस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है. एक्टर की भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म पर ऑडियन्स ने खूब प्यार लुटाया है. इसे 75.30 परसेंट की ऑक्यूपेंसी मिली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट को मानें तो, फिल्म के मॉर्निंग शोज में 50 परसेंट की ऑक्यूपेंसी रही जो रात तक आते आते 84 परसेंट की हो गई.
आगे निकली सिंघम अगेन
वहीं बात करें रोहित शेट्टी की कॉप युनिवर्स फिल्म सिंघम की तो, इसमें अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, अक्षय कुमार समेत कई एक्टर्स शामिल हैं. फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है. फिल्म की फ्रेंचायजी का फैंस के बीच बेहद जबरदस्त क्रेज रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











