
Singer KK Passes Away: 'हम रहे या ना रहे कल', सिंगर केके के ये गाने हमेशा उन्हें जिंदा रखेंगे
AajTak
माचिस फिल्म बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म में से एक है. ये फिल्म तो हिट थी ही, लेकिन इस फिल्म का गाना 'छोड़ आये हम वो गलियां' भी जबरदस्त तरीके से हिट हुआ. आज के वक्त में लोग फिल्म का नाम भूल सकते हैं, लेकिन ये गाना नहीं.
Singer KK Passes Away: महज 53 साल की उम्र में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (KK) का दुनिया से जाना हर किसी को निशब्द कर गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्ण कुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गये थे. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और वो अचानक गिर गये. केके के गिरते ही उन्हें बिना देरी किये हॉस्पिटल भी ले जाया गया. पर अफसोस वहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
कम उम्र में बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर की मौत हर किसी के लिये बड़ा झटका है. केके ने अपनी सिंगिंग करियर में बहुत ऐसे पॉपुलर गाने गाये हैं, जिनकी वजह से लोग उन्हें चाहकर भी कभी भूल नहीं पायेंगे. केके के कभी ना भूला देने वाले गानों को फिर से याद करके हम उन्हें एक छोटी सी श्रद्धाजंलि देते हैं.
1. 'पल' केके 90s के वो सिंगर हैं, जिन्होंने 'प्यार के पल' गाना निकाल कर हर युवा के दिल में खास जगह बना ली थी. 1999 में आए सिंगर के पहले एल्बम 'पल' को म्यूजिक लवर्स के साथ-साथ म्यूजिक एक्सपर्ट ने भी काफी सराहा था.
2. 'यारों' प्यार के पल के बाद केके का 'यारों' सॉन्ग भी काफी हिट रहा था. दशकों पहले गाया केके का ये गाना आज भी दोस्ती की मिसाल देने के लिये गुनगुनाया जाता है.













