
Sidhu Moose Wala की मौत पर भड़के Karan Kundrra, बोले- ये अफगानिस्तान नहीं है
AajTak
करण कुंद्रा इन दिनों रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में शो के सेट पर उनसे पैपराजी ने बातचीत की. करण ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबरे पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, 'हां यार अच्छा नहीं हुआ. मुझे तो ज्यादा अजीब ये बात लगी कि ऐसे दिन दहाड़े चीजें हो रही हैं और वो भी पंजाब में. ये वो पंजाब है जो हमें याद है.'
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अचानक हुई मौत ने इंडस्ट्री को हैरान-परेशान कर दिया है. 29 मई को पंजाब के मनसा स्थित जवाहरके गांव के पास सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हादसे के बारे में सुनकर देशभर की रूह कांप गई है. अब टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने इस खबर पर रिएक्ट किया है.
करण ने की सिद्धू के बारे में बात
करण कुंद्रा इन दिनों रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में शो के सेट पर उनसे पैपराजी ने बातचीत की. करण ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, 'हां यार अच्छा नहीं हुआ. मुझे तो ज्यादा अजीब ये बात लगी कि ऐसे दिन दहाड़े चीजें हो रही हैं और वो भी पंजाब में. ये वो पंजाब है जो हमें याद है.'
करण ने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने कहा कि सबसे दुख की बात यह है कि एक मां ने अपना बेटा खो दिया है. करण ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर सिद्धू की मौत का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिल दुखाने वाला है.
करण कहते हैं, 'पंजाब में यह चीजें जो दिन दहाड़े हो रही हैं. ऐसे गोलियां चल रही हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है ये. हिंदुस्तान में ऐसे बदूकें देने की इजाजत नहीं है. मुझे माफ करना लेकिन ये अफगानिस्तान नहीं है कि यहां कुछ भी उठाकर लेकर घूम रहे हैं.'
Sidhu Moose Wala का मां संग था बहुत खास रिश्ता, गाने में दिया ट्रिब्यूट, देखकर फैंस हुए इमोशनल













