
Shikhar Dhawan: कप्तानी का 'फिलर' बनकर रह गए शिखर धवन? परफॉर्मेंस के बाद भी टीम में जगह नहीं
AajTak
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान हुआ तो अलग-अलग चर्चाएं शुरू हुईं. ओपनर शिखर धवन को टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है, एक लंबे वक्त तक वह भारत के ओपनर रहे लेकिन अब टीम में जगह को लेकर तरस रहे हैं. शिखर धवन को जब भी मौका मिलता है, वह वनडे टीम की कप्तानी कर रहे होते हैं.
बीसीसीआई द्वारा सोमवार को टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अक्टूबर में भारतीय टीम वर्ल्डकप ट्रॉफी जीतने के लिए उतरेगी, भारत अभी तक एक ही बार टी-20 वर्ल्डकप जीत पाया है. टीम का ऐलान हुआ तो लोगों को भरोसा था कि कुछ चौंकाने वाले नाम यहां देखने को मिल सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बल्कि एशिया कप वाली टीम को ही मैदान में उतार दिया गया है. इस बीच शिखर धवन को लेकर भी फैन्स में निराशा का माहौल है.
शिखर धवन एक लंबे वक्त के लिए टीम इंडिया के बेस्ट ओपनर रहे हैं, उन्होंने लगातार परफॉर्मेंस भी दी है और आईसीसी इवेंट्स में उनका रिकॉर्ड भी दमदार है. लेकिन टी-20 फॉर्मेट में अब उनकी वापसी काफी मुश्किल दिखती है, यही कारण है कि टी-20 वर्ल्डकप के लिए उनकी ओर देखा भी नहीं गया और केएल राहुल-रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा जताया गया.
क्लिक करें: धरे रह गए प्रयोग, रोहित-द्रविड़ के ‘ब्रह्मास्त्र’ फेल, टी-20 वर्ल्डकप जिता पाएगी ये टीम?
कप्तानी का बैक-अप बन गए शिखर धवन! आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 1-2 साल में शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए जितने भी मैच खेले हैं, उनमें वह अधिकतर में बतौर कप्तान ही टीम का हिस्सा रहे हैं या फिर उप-कप्तान बने हैं. क्योंकि शिखर धवन को तभी मौका दिया जा रहा है जब टीम के अन्य सीनियर प्लेयर्स आराम पर होते हैं और किसी कमजोर टीम या घरेलू सीरीज में कम मज़बूत टीम को उतारा जाता है.
इसकी शुरुआत श्रीलंका सीरीज़ से हुई थी, उस वक्त भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेल रही थी. शिखर धवन ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की, इसके अलावा जिम्बाब्वे सीरीज़ में वह कप्तान बनाए गए थे लेकिन ऐन मौके पर केएल राहुल की वापसी हुई और शिखर धवन को उप-कप्तान बनाया गया.
आईसीसी इवेंट्स में रिकॉर्ड्स का शिखर शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए आईसीसी इवेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज़ थे. वह टूर्नामेंट भारत ने जीता था, इसके बाद 2015, 2019 वर्ल्डकप में भी उनके बल्ले से जमकर रन बरसे थे. हालांकि, टी-20 वर्ल्डकप में वह सफल नहीं रहे हैं उन्होंने भारत के लिए 2 टी-20 वर्ल्डकप खेले हैं जिसमें उनके जोड़ीदार मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ही रहे हैं.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











