
Shehzada Box Office: फ्लॉप होगी 'शहजादा'? एक हफ्ते में 30 करोड़ भी नहीं कमाई, कार्तिक की पिछली 3 हिट्स से मीलों पीछे!
AajTak
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. 'भूल भुलैया 2' की कामयाबी के बाद इंडस्ट्री और जनता को कार्तिक की नई फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं. फिल्म की शुरुआत तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी रही. एक हफ्ते बाद 'शहजादा' की कमाई के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि फिल्म फ्लॉप होने जा रही है.
बॉलीवुड के यंग स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' ने थिएटर्स में एक हफ्ता पूरा कर लिया है. पिछले शुक्रवार, 17 फरवरी को रिलीज हुई थी. पहले ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. मगर बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'पठान' तूफान मचा रही थी. बॉलीवुड के 'बादशाह' के जलवे को देखते हुए मेकर्स ने 'शहजादा' का आना एक हफ्ते टाल दिया.
'शहजादा' को रिलीज के पहले दिन से ही उम्मीद के मुकाबले बहुत धीमी शुरुआत मिली. शुक्रवार को फिल्म 6 करोड़ रुपये ही कमा सकी और अगले दोनों दिन भी 8 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. वीकेंड की इस धीमी शुरुआत का नुक्सान फिल्म को काफी हुआ और अब एक हफ्ते बाद भी इसका कलेक्शन बहुत ठंडा नजर आ रहा है. 'शहजादा' अब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की तरफ बढ़ती नजर आ रही है.
'शहजादा'का फर्स्ट वीक कलेक्शन कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फिल्म ने पहले 3 दिन यानी ओपनिंग वीकेंड में सिर्फ 20 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को लगभग 1.40 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ 'शहजादा' ने वीकेंड के बाद, 4 दिन में सिर्फ 7 करोड़ के करीब ही कलेक्शन किया है. एक हफ्ते बाद कार्तिक की फिल्म का कलेक्शन 27 करोड़ रुपये से थोडा ही ज्यादा हुआ है. पिछले साल 'भूल भुलैया 2' की कामयाबी के बाद इंडस्ट्री और जनता, दोनों को कार्तिक से बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन उनकी नई फिल्म एक हफ्ते में 30 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी, ये किसी ने नहीं सोचा होगा.
'शहजादा' का बजट और कमाई का गणित कार्तिक की फिल्म का रिपोर्टेड बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसमें 65 करोड़ फिल्म के प्रोडक्शन पर, जबकि 20 करोड़ रुपये प्रमोशन पर खर्च हुए हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट बताती है कि 'शहजादा' के म्यूजिक राइट्स 10 करोड़ और सैटेलाईट राइट्स 15 करोड़ में बिके हैं. नेटफ्लिक्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स 40 करोड़ में खरीदे हैं. इसके अलावा 'शहजादा' को ओवरसीज मार्किट में रिलीज करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर ने 5 करोड़ रुपये की मिनिमम गारंटी दे दी है. यानी बॉक्स ऑफिस से इतर फिल्म ने 70 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
इस हिसाब से फिल्म का ब्रेक इवन पॉइंट, यानी जिसके बाद प्रॉफिट में आना शुरू होता है, वो 40 करोड़ के करीब होगा. कार्तिक की फिल्म एक हफ्ते बाद 30 करोड़ से भी बहुत पीछे हैं और जिस तरह ये कमाई कर रही है, 40 करोड़ का पड़ाव बहुत दूर नजर आ रहा है. रिलीज से पहले के बिजनेस को छोड़ दें तो 'शहजादा' बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन करने से भी मीलों पीछे है.
कार्तिक की पिछली 3 हिट्स 'शहजादा' से पहले कार्तिक की पिछली तीन हिट्स 'लुका छुप्पी' (2019), 'पति पत्नी और वो' (2019) और 'भूल भुलैया 2' (2022) थीं. इन तीनों फिल्मों ने सिर्फ ओपनिंग वीकेंड में क्रमशः 32 करोड़, 36 करोड़ और 56 करोड़ का बिजनेस किया था. यानी 'शहजादा' की एक हफ्ते की कमाई, कार्तिक की पिछली 3 हिट्स के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन से भी बहुत पीछे है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












