
Shahid Kapoor की फिल्म दे रही जनता को मजेदार एंटरटेनमेंट, दमदार कमाई लेकर आया रविवार
AajTak
फैमिली ऑडियंस को अपील करने की वजह से ही इस फिल्म को पहले ही दिन से दमदार शुरुआत मिली. आगे भी फिल्म को अच्छी जंप मिली और अब संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स भी कह रही हैं कि फिल्म अच्छी स्पीड से आगे बढ़ रही है.
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. एक लड़के की, लड़की की तरह दिखने वाले रोबोट के साथ लव स्टोरी लेकर आई इस फिल्म का ट्रेलर जनता को काफी पसंद आया था.
शाहिद और कृति की केमिस्ट्री के साथ-साथ फिल्म के गाने भी जनता को ट्रेलर के समय से ही काफी पसंद आ रहे थे. क्रिटिक्स से 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को मिक्स रिएक्शन मिले लेकिन एक बात लगभग सभी ने मानी कि एक फन और लाइट मूड फिल्म देखने जाने वाली जनता फैमिली के साथ इस फिल्म को एन्जॉय कर सकती है.
फैमिली ऑडियंस को अपील करने की वजह से ही इस फिल्म को पहले ही दिन से दमदार शुरुआत मिली. आगे भी फिल्म को अच्छी जंप मिली और अब संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स भी कह रही हैं कि फिल्म अच्छी स्पीड से आगे बढ़ रही है.
संडे को 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने की दमदार कमाई शाहिद-कृति की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और शनिवार को भी इसे ऑलमोस्ट 50% की जंप मिली. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि दूसरे दिन फिल्म ने ऑलमोस्ट 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
अब बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बता रही हैं कि तीसरे दिन भी शाहिद की फिल्म ने थिएटर्स में माहौल जमाए रखा. लाइट मूड और कॉमेडी वाली इस फिल्म ने तीसरे दिन 10 से 11 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है.
दमदार वीकेंड कलेक्शन रोमांटिक कॉमेडी यानी रॉम-कॉम जॉनर की फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर उस तरह के विस्फोटक आंकड़े नहीं जुटा पातीं, जैसे एक्शन-मसाला फिल्मों को मिलते हैं. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बहुत बड़े बजट और सुपरस्टार्स के लीड रोल वाली फिल्म भी नहीं है. इसे इंडिया में करीब 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











