
Selfiee Trailer: ड्राइविंग लाइसेंस के पीछे अक्षय कुमार-इमरान हाशमी में छिड़ी जंग, सुपरस्टार-सुपरफैन में से किसकी होगी जीत?
AajTak
ट्रेलर में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा देखेंगे. यहां बात एक ड्राइविंग लाइसेंस की है. अक्षय के पास लाइसेंस नहीं है और इमरान सोचते हैं कि वो दो ही दिन में इसका इंतजाम कर अपने हीरो को खुश कर देंगे. लेकिन बदले में कुछ और ही हो जाते हैं और शुरू होती है दोनों के बीच की जंग.
इमरान हाशमी और अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' क ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्षय, फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े सुपरस्टार का किरदार निभा रहे हैं तो इमरान, आम पुलिस वाले के रोल में हैं. ट्रेलर की शुरुआत इमरान हाशमी के किरदार की अपने बेटे के साथ अक्षय की फिल्मों को देखने से होती है. उनका सपना है कि वो अपने फेवरेट सितारे के साथ एक सेल्फी लें. इसी का मौका जब उन्हें मिलता है तो वो अपने सपने को पूरा करने की कोशिश में लग जाते हैं. हालांकि चीजें जैसी इमरान ने सोची थीं वैसी नहीं होतीं.
सेल्फी का ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा देखेंगे. यहां बात एक ड्राइविंग लाइसेंस की है. अक्षय कुमार के पास लाइसेंस नहीं है और इमरान सोचते हैं कि वो दो ही दिन में इसका इंतजाम कर अपने हीरो को खुश कर देंगे. लेकिन बदले में अक्षय नाराज हो जाते हैं और फिर शुरू होती है दोनों के बीच की जंग. अब सुपरस्टार का मुकाबला अपने सुपरफैन से है.
सेल्फी के ट्रेलर में आपको अक्षय कुमार का फेमस गाना मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी भी सुनने मिलेगा. इसमें अक्षय एक डिस्को में नाचते नजर आ रहे हैं. गाने में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी नजर आएंगी. अक्षय और इमरान हाशमी की साथ में ये पहली फिल्म है. डायरेक्टर राज मेहता की बनाई फिल्म 'सेल्फी', मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म में पृथ्वीराज और सूरज वेंजरामूदु ने काम किया था.
इन फिल्मों में भी कर रहे काम

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











