
SC का आदेश नहीं मान रहे LG, केंद्र आर्डिनेंस लाकर पलटने वाली है फैसला: केजरीवाल का आरोप
AajTak
केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच अधिकारों की लड़ाई को लेकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से ये फैसला दिया कि दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार केजरीवाल सरकार के पास ही रहेगा.
दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा अभी तक चुनी हुई सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर मंजूरी ना मिलने को लेकर आप सरकार के मंत्री उपराज्यपाल से मिलेंगे. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब SC का आदेश क्यों नहीं मान रहे हैं? दो दिन से सर्विसेज़ सेक्रेटरी की फाइल साइन क्यों नहीं की? कहा जा रहा है कि केंद्र अगले हफ़्ते आर्डिनेंस लाकर SC के आदेश को पलटने वाली है? क्या केंद्र सरकार SC के आदेश को पलटने की साज़िश कर रही है? क्या LG साहिब आर्डिनेंस का इंतज़ार कर रहे हैं, इसलिए फाइल साइन नहीं कर रहे?
आप सरकार के मंत्री उपराज्यपाल से मिलेंगे. दिल्ली सचिवालय से आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री और विधायक उपराज्यपाल के घर जाएंगे.
बता दें कि मुख्य सचिव बदलने और सर्विसेज विभाग के सचिव के तबादले का प्रस्ताव उपराज्यपाल ने अभी तक मंजूर नहीं किया है. इसी के विरोध में आम आदमी पार्टी सरकार ने उपराज्यपाल के खिलाफ मोर्चा खोला है.
गौरतलब है कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच अधिकारों की लड़ाई को लेकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से ये फैसला दिया कि दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार केजरीवाल सरकार के पास ही रहेगा. इसके बाद केजरीवाल सरकार अब एक्शन में आ गई.
केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने विभाग के सचिव बदल दिया. दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सेवा सचिव बदलने के आदेश जारी किए. इसमें आशीष मोरे को सर्विसेज सचिव पद से हटाया गया.
आशीष मोरे ने सौरभ भारद्वाज पर लगाया धमकाने का आरोप दिल्ली के सर्विसेज सेक्रेटरी आशीष मोरे ने दिल्ली के मुख्य सचिव को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्हें मंत्री सौरभ भारद्वाज धमका रहे हैं. उन्होंने अपनी चिट्ठी में पूरी सिक्वेंस को बताया है कि कैसे मंत्री ने उन्हें और कुछ अधिकारियों को बुलाकर बातचीत की.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










